हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन 25 से
पन्ना 23 सितंबर 15/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनहितकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। भौतिक सत्यापन का यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। इस कार्य की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा सेक्टर उपयंत्री की होगी। यह तीनों निर्धारित अवधि में ग्रामों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी तैयार करेंगे। भौतिक सत्यापन अभियान के लिए जनपद पंचायत क्षेत्र के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे। वे अपनी जनपद पंचायत में चल रहे भौतिक सत्यापन कार्य की प्रतिदिन समीक्षा एवं पर्यवेक्षण की कार्यवाही करेंगे। प्रतिदिन किए गए कार्य का प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को पे्रषित करेंगे।भौतिक सत्यापन के लिए शामिल की गई। योजनाओं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, आम आदमी (जनश्री बीमा योजना), 6 वर्ष से बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजन के लिए अनुदान सहायता योजना (500 रूपये प्रतिमाह), मुख्यमंत्री बाल श्रवण, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री निःशक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, कपिलधारा कूप, बीआरजीएफ योजना के निर्माण कार्यो के भौतिक सत्यापन में योजना का नाम, हितग्राही का नाम, योजना में शामिल होने का दिनांक, लाभान्वित होने का दिनांक का विवरण दिया जाएगा। पेंशन एवं अनुदान संबंधी योजनाओं में हितग्राही का नाम, हितग्राही के खाते की स्थिति, हितग्राही को नियमित लाभ होने संबंधी जानकारी यदि सहायता नही मिल रही है तो उसका कारण, सहायता उपलब्ध कराने के लिए की गई कार्यवाही आदि का विवरण दिया जाएगा। इसी प्रकार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के भौतिक सत्यापन में शाला का नाम, मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन मिल रहा है या नही इसकी जानकारी तिथि सहित भरने के साथ मध्यान्ह भोजन न दिए जाने की सूचना किस दिनांक को किस स्तर से किस स्तर पर भेजी गई आदि की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में विस्तारपूर्वक भरी जाएगी। भौतिक सत्यापन के पर्वेक्षण का कार्य संबंधित सेक्टर के पंचायत समन्वयक, अधिकारी करेंगे। इसी प्रकार निर्माण कार्यो का उपयंत्रियों द्वारा किए जा रहे भौतिक सत्यापन का पर्यवेक्षण सहायक यंत्रियों द्वारा किया जाएगा। पर्यवेक्षण अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं उपयंत्रियों द्वारा किए जा रहे भौतिक सत्यापन कार्य की प्रतिदिन ग्राम पंचायत में जाकर पर्यवेक्षण कर प्रतिवेदन जनपद पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
चमक रहित गेंहू के उठाव के निर्देश
पन्ना 23 सितंबर 15/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि असमय ओलावृद्धि के कारण राज्य में रबी की फसलें प्रभावित हुई हैं। जिसमें गेंहू की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस कारण शासन द्वारा ओला प्रभावित चमक रहित गेंहू को प्राथमिकता के आधार पर उठाव करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला प्रबंधक एमपी. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड पन्ना को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिकता के आधार पर ओला प्रभावित चमक रहित गेंहू का उठाव करना सुनिश्चित करें।
वन्य प्राणी संरक्षण संबंधी प्रतियोगिता आयोजित होंगी एक अक्टूबर से
पन्ना 23 सितंबर 15/प्रतिवर्ष पूरे भारत वर्ष में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है। इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति सामान्य जनता, छात्र-छात्राओं में जागृति एवं रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से पन्ना टाईगर रिजर्व के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व डाॅ. अनुपम सहाय ने सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, प्राचार्य डीएव्ही स्कूल मझगवां ने कहा है कि अपने विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रथम पांच स्थानों पर आने वाले प्रतियोगियों के नाम 28 सितंबर तक कार्यालय क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को वन्यप्राणी संरक्षण से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन एवं कठपुतली नृत्य का आयोजन गांधी चैक पन्ना में शाम 7 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार 2 अक्टूबर को क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता केवल नवोदय विद्यालय के छात्रों के लिए नवोदय विद्यालय हटा में किया जाएगा। कठपुतली नृत्य एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म 3 अक्टूबर को परिक्षेत्र किशनगढ में किया जाएगा। जूनियर कक्षा 6 से 9 एवं सीनियर कक्षा 10 से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए 4 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता शा.रूद्र प्रताप उत्कृष्ट उमा.वि पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन कठपुतली नृत्य एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन परिक्षेत्र हिनौता में किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को शा.रूद्र प्रताप उत्कृष्ट उमा.वि पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन कठपुतली नृत्य एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन परिक्षेत्र मडला में किया जाएगा। 6 अक्टूबर को कठपुतली नृत्य एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन परिक्षेत्र चन्द्रनगर में किया जाएगा। नाटक प्रतियोगिता एवं समापन समारोह 7 अक्टूबर को शा.रूद्र प्रताप उत्कृष्ट उमा.वि पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन वन्यप्राणी संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म एवं कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन जुगल किशोर जी मंदिर रामलीला मैदान में शाम 7 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा।
रेत खदानों की नीलामी आॅनलाईन, ठेकदारांे का रजिस्ट्रेशन प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर होना आवश्यक
पन्ना 23 सितंबर 15/मध्य प्रदेश शासन खनिज साधन विभाग द्वारा गौण खनिज रेत खदानों की नीलामी के लिए आॅनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। शासन द्वारा ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर समस्त निविदाकर्ताओं द्वारा नीलामी में भाग लिया जाएगा। नीलामी के लिए जिन ठेकदारों को भाग लेना है उनका रजिस्टेªशन प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर होना आवश्यक है। जिससे संबंधित व्यक्ति आॅनलाईन प्रक्रिया के तहत बोली में भाग ले सकेंगे। जिन व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर नही होगा वह व्यक्ति ई-आक्सन में भाग नही ले सकेंगे। प्रभारी अधिकारी खनिज पन्ना ने बताया कि रजिस्ट्रेशन आईडी है। ठेकेदारों को क्षेत्रीय क्षमता संवर्द्धन केन्द्रों पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण केन्द्रों की जानकारी कार्यालय तथा ई-खनिज नोटिस बोर्ड पर दी गई है। ई-आक्सन के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण केन्द्र जिला मुख्यालय छतरपुर है जिन व्यक्तियों को ई-आक्सन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना है वह राहुल तिवारी मो.नं. 9826845258 एवं रिकेश जैन मो.नं. 9039745702 से प्राप्त कर सकते हैं। ई-आक्सन की विस्तृत जानकारी के संबंध में कार्यालयीन समय में कार्यालय खनिज शाखा से प्राप्त की जा सकती है। पन्ना जिले की रेत खदान मोहाना नं.-1, मझगाय, रामनई, पिपरिया, बडखेराकला, चन्द्रावन नं.-1 की नीलामी एक अक्टूबर को सुबह 11 बजे से एक बजे तक की जाएगी।
शौचालय निर्माण के लिए राशि जारी
पन्ना 23 सितंबर 15/स्वच्छ भारत अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को शौचालय बना लेने पर 12 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में जारी की जाती है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि विकासखण्ड पवई के हितग्राहियों को राशि जारी की गई है। ग्राम पंचायत दनवारा के राकेश कुमार सोनी, जवाहर सिंह राजपूत, श्यामसुन्दर तिवारी, रामप्रताप दुबे, साहब सिंह, दीनदयाल आदिवासी, राम स्वरूप दुबे, बडीबहू बसो, मातादीन दुबे, राम सिंह, धनीराम चैधरी, नत्थी बाई, लाल सिंह एवं पुत्तई प्रजापति को राशि दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोल्ही के बीरन सेन, हरीप्रसाद, रमाला रजक, राजाराम पटेल, राकेश शर्मा, महाराज सिंह, फेरन कुर्मी, फेतन सिंह को राशि दी गई है। ग्राम पंचायत कृष्णगढ के रल्ली लोधी, हरगोविंद मिश्रा, गोपाल मिश्रा, भुंदू लोधी, रमेश प्रसाद रजक, रामनिवास शर्मा, राजेश नामदेव, कमलेशकुमार नामदेव, भगिया चैधरी, रामनाथ नामदेव, अवधेश कुमार शर्मा, कोशल्या बाई सिंगरौल, चन्द्रभान सिंगरौल, शिवचरण कुशवाहा, उमा प्रसाद, कुसुम बाई गुप्ता, अर्जुन कुमार कोरी, सूर्यश्याम कोरी तथा जंगी कोरी को राशि दी गई है। ग्राम पंचायत बिल्हा के संतोष सिंह, रामकुमार ढीमर, राजेश कुमार वर्मन, राजवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, कंछेदी सिंह तथा राजेन्द्र सिंह को राशि दी गई है। ग्राम पंचायत जगदीशपुरा के भगवान सिंह, श्रीलाल आदिवासी, रामनरेश पाठक तथा संतोष कुमार पाण्डेय, ग्राम पंचायत पलोही के वीरेन्द्र सिंह, दुर्ग सिंह, गुना राजा तथा वीर सिंह ठाकुर को राशि दी गई है। ग्राम पंचायत कुपना के जयराम सिंगरौल, कंछेदी लोधी, रामनिवास लोधी, मुगिया बाई लोधी, गीता प्रसाद दहायत, रामभरोसी सेन, सुरेश कुमार तथा राजकिशोर रेले को राशि जारी दी गई है।
स्वच्छ भारत मिशन की होगी दैनिक समीक्षा
पन्ना 23 सितंबर 15/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन मंे तेजी लाने के लिए दैनिक समीक्षा की जाएगी। इसके लिए सहायक यंत्रियों, समस्त उपयंत्री, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन तथा खण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में 5 शौचालय प्रति उपयंत्री लक्ष्य आवंटित किया जाएगा। सभी उपयंत्री प्रातः 11 बजे अपने अपने कार्य क्षेत्र में पहुंचकर शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कराएंगे। इसी प्रकार शाम 5 बजे प्रतिदिन पूर्ण कराए गए शौचालयों की इन्ट्री पोर्टल पर कराएंगे। उपयंत्रियों के कार्य की सतत निगरानी का दायित्व सहायक यंत्रियों को सौंपा गया है। यहायक यंत्री, उपयंत्री, पंचायत समन्वयक अधिकारी, सचिव तथा रोजगार सहायक आपस में एक कडी के रूप में कार्य करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्तर पर कडी टूटने न पाए। दैनिक एवं मासिक लक्ष्यपूर्ति कराने का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी (एसबीएम) तथा खण्ड समन्वयक (एसबीएम) का होगा। अवकाश के दिनों में भी लक्ष्य की पूर्ति सतत रूप से की जाएगी। जिसकी समीक्षा अगले कार्य दिवस को की जा सकती है। इस कडी में किसी भी व्यक्ति द्वारा लापरवाही बरते जाने पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायक यंत्री दैनिक प्रगति की जानकारी से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अवगत कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें