राजस्थान के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी 3.8 करोड़ घूस के आरोप में गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 सितंबर 2015

राजस्थान के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी 3.8 करोड़ घूस के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान में घूसखोरी के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राज्य के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को तीन करोड़ 85 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.  सिंघवी की गिरफ्तारी से पहले एसीबी ने करीब पांच घंटे तक छानबीन की और फिर उन्हें उनके जयपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी ने एक शख्स की बंद पड़ी खदानों को फिर से शुरू करने की एवज में 3 करोड़ 85 लाख रुपये की रिश्वत ली. पूछताछ के बाद उन्हें देररात करीब एक बजे गिरफ्तार कर लिया गया.

ACB के मुताबिक, गिरफ्तार कर्मचारी और दलाल घूस की आधी राशि खुद रखते थे और आधी प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को बांटते थे. फोन टेपिंग से खुलासा हुआ कि दलाल संजय सेठी पिछले 11 महीने से बड़े-बड़े खान मालिकों से उगाही कर रहा था. जो खदान मालिक पैसा नहीं देता था उसकी शिकायत अशोक सिंघवी को दे देता था और फिर सिंघवी के आदेश पर खदान बंद कर देता था और पैसे मिलने पर खदान दोबारा खोलते थे. एसीबी ने इसके पहले विभाग के दो और अफसरों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. इसमें और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

एसीबी ने इस पूरी कार्रवाई में उदयपुर से खनन विभाग के अतिरिक्त निदेशक के साथ 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने तीनों आरोपियों के घरों से करीब 4.25 करोड़ रुपये की घूस की राशि भी बरामद की है. एसीबी की टीम ने इस मामले में खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, खनिज माफिया शेरखान के सीए श्याम एस सिंघवी, दलाल संजय सेठी को गिरफ्तार किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: