विकास की ऐसी जोत जलाएं की लोग देखने आएं-मुख्यमंत्री श्री चौहान
- विदिशा नगर के विकास के लिए 192 करोड़ की राशि दी जाएगी
- नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं अन्य ने शपथ ली
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विदिशा में कहा कि निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगण मिलकर विदिशा नगर के विकास की ऐसी जोत जलाए जिसे देखने दूसरे शहरो के लोग आए।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा निकाय क्षेत्र में गरीबो के 15 सौ आवास निर्माण के लिए 75 करोड़, निकाय की सीवेज लाइन और ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 84 करोड़ तथा पेयजल आपूर्ति के लिए 33 करोड 59 लाख रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विदिशा नगर का ऐतिहासिक महत्व रहा है विकास के कार्यो में सब मिलजुलकर साथ देते है। शहर को स्वच्छ, सुन्दर और हराभरा बनाने में सभी की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कमी नही होने दी जाएगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित निकाय के अन्य पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे अच्छे व्यवहार और विकास से जाने जाए। सब मिलजुलकर कार्य करने की पूर्व परम्परा का निर्वाहन कर शहर का चहुंुमुखी विकास करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निकाय के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के संकल्प का स्वागत किया जिसमें कहा गया है कि निकाय अंतर्गत स्वंय अथवा परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार की ठेकेदारी नही की जाएगी। इसी प्रकार निकाय के सफाई कामगारो के बच्चों के लिए पृथक से स्कूल भवन और कोचिंग सेन्टर का संचालन निकाय के माध्यम से करने के सुझाव का उन्होंने स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा के ग्राम सुआखेडी में नवीन गौशाला खोेले जाने की घोषणा की गौशाला के लिए ग्राम सुआखेडी में 65 बीघा भूमि आरक्षित की गई है। उक्त गौशाला में सड़को पर ईधर-उधर घूमने वाले पशुधन को रखा जाएगा।
फ्लाई ओव्हर का लोकर्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के दौरा पेढ़ी से एमएलबी स्कूल तक बने फ्लाईओव्हर का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर के गणमान्य नागरिकों से गौशाला संचालन में सहयोग करने की अपील की। इससे पहले विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा क विदिशा शहर सुन्दर, आकर्षक बने के लिए नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपनी ओर से कोई कोर कसर नही छोडेगे जनता ने उनके प्रति जो विश्वास प्रदर्शित किया है उस पर वे खरे उतरेंगे। विदिशा नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विदिशा शहर को सुन्दर बनाने का जो सपना संजोया है उसका पूरा करने में निकाय पूरी मेहनत करेेगी। हमारा शहर प्रदेश में विकास, सुन्दरता, पर्यावरण, आम नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से पहचाना जाए केे हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इससे पहले कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता कुशवाह और पार्षदगणो को शपथ दिलाई। पं दीनदयाल उपाध्याय बस स्टेण्ड परिसर विदिशा में सम्पन्न हुई शपथ ग्रहण समारोह में प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, सांसद द्वय श्री लक्ष्मीनारायण यादव और चौधरी मुनव्वर सलीम, विधायक सर्वश्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्री वीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
विदिशा जिले में दुग्ध उत्पादन दुगना हुआ, संभागायुक्त द्वारा योजनाओं का जायजा
भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह आज जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में पशु चिकित्सा एवं सेवा विभाग के उप संचालक श्री विनोद मेहरा ने बताया कि विदिशा जिले में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के आशातीत परिणाम परलिक्षित होने लगे है। जिले में गतवर्ष की तुलना इस वर्ष अब तक दुगना दुग्ध संग्रहित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चार दुग्ध शीत केन्द्र संचालित किए जा रहे है जिनमें बैस नगर विदिशा, ग्यारसपुर, पचमा (बासौदा), मूडरा सागर (लटेरी) शामिल है। इन दुग्ध केन्द्रों पर गठित समितियों के माध्यम से संग्रहित दुग्ध की तुलनात्मक जानकारी देते हुए बताया कि बैसनगर में गतवर्ष में एक हजार 282 लीटर प्रतिदिन की जगह अब दो हजार 192 लीटर, इसी प्रकार ग्यारसपुर में 1132 लीटर की जगह 2802 लीटर, पचमा में 884 लीटर की जगह अब 1256 लीटर, इसी प्रकार मूडरा सागर में 1417 लीटर प्रतिदिन की जगह 2226 लीटर प्रतिदिन दुग्ध संग्रहित किया जा रहा है। आशातीत सफलता पर संभागायुक्त द्वारा साधुवाद व्यक्त किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि नवीन 30 आंगनबाड़ी भवनों के लिए जिला पंचायत द्वारा राशि जारी की जा चुकी है निर्माण एजेन्सी आरईएस के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि उक्त सभी भवन दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग के ऐसे छात्रावास भवन जो बाउण्ड्रीविहीन है उनके चारो और टेªन्च खोदकर करोंदे के पौधे रोपित करने, स्कूल शिक्षा विभाग की जानकारी दी गई कि वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति का शत प्रतिशत वितरण कार्य किया जा चुका है नवप्रवेशीय बच्चों के बैंको में खाते खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि गणवेश क्रय करने के लिए बच्चों के पालको के बैंक खातो मंे राशि जमा कराई गई है। यदि बच्चे डेªस में नही आते है तो उनके पालको से शासकीय राशि वसूली का वचनवद्ध पत्रक भराया जाए। उक्त कार्यवाही के लिए 15 दिवस की मियांद नियत की गई है इसके पश्चात् यदि बच्चे स्कूल डेªस में नही आते है। संभागायुक्त श्री सिंह ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक पॉली हाउस का निर्माण कराया जाए इसी प्रकार मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी छोटे-बडे डेमों में अधिक से अधिक मत्स्य बीज छोडे जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से प्रति हेक्टेयर अनुमानित उपज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री सिंह ने खनिज विभाग के अधिकारी से जिले को निर्धारित राजस्व लक्ष्य की जानकारी प्राप्त की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 15 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्व तीन करोड़ 42 लाख रूपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वाहनो में उपयोग लाई जाने वाले गैस सिलेण्डर की अधिकतम तीन वर्ष के लिए अवधि निर्धारित रहती है निरीक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में उद्यानिकी, कृषि, उद्योग, श्रम, कृषि उपज मंडी, बिजली और आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें