देश के हवाई अड्डों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को मिलने वाली "वीवीआईपी" सुविधा बंद हो गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को घरेलू हवाई एयरपोर्ट पर बिना तलाशी प्रवेश प्रक्रिया की यात्राओं पर जाने के वाड्रा के विशेषाधिकार को खत्म कर दिया। केंद्र ने वाड्रा का नाम उन वीवीआइपी लोगों की सूची से हटा दिया है जिन्हें यह सुविधा हासिल है।
गौरतलब है कि राबर्ट को यह सुविधा प्रियंका गांधी वाड्रा का पति होने के नाते मिली थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका को एसपीजी सुरक्षा कवर प्राप्त है। इससे पहले इस सुविधा को लेकर राबर्ट वाड्रा लगातार चर्चा में बने हुए थे। वे लगातार सरकार को सोशल साइटों के जरिए इसे हटाने को लेकर "पोस्ट" लिख रहे थे।
इसके बाद केंद्र सरकार ने उनका नाम इस सूची से हटाने का फैसला लिया। इस बाबत नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि जब राबर्ट वाड्रा खुद सोशल साइट के जरिए एयरपोर्ट पर तलाशी से मिली छूट से मुक्ति पाने के लिए कह रहे थे। ऐसे में सरकार ने इसे हटाने का फैसला किया है। शर्मा ने कहा कि वाड्रा को यह सुविधा अपने परिवार को मिली सुरक्षा के कारण मिली थी। वह खुद कोई वीवीआइपी नहीं हैं। ऐसे में यह इस सुविधा के एक तरह के दुरुपयोग का मामला था।
वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर राबर्ट वाड्रा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि राबर्ट ने हमेशा से इस सुविधा को लेकर सवाल उठाएं हैं। वे पहले से कहते रहे हैं कि, उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में सरकार गलत मंशा से मामले को तूल दे रही है। उधर, अपने नाम को हटाए जाने को लेकर राबर्ट वाड़ा ने फेसबुक पर कमेंट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "मुझे खुशी है कि मेरा नाम वीवीआइपी की लिस्ट से हट गया है, उम्मीद है अब मेरे खिलाफ यह मुद्दा नहीं उछाला जाएगा।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें