स्टार प्लस शो ‘बद्तमीज दिल’ से शीला वच्छानी की वापसी टीवी पर हो रहीं हैं। शो के केंद्रीय किरदारों के बीच मोहब्बत और नफरत का सिलसिला चल ही रहा है और इसी बीच शो में एक खतरनाक एण्ट्री होने वाली है। शीला वच्छानी को पिछली बार हम हिंदुस्तानी में दिखायी दी थीं।
कैमरे से 20 सालों से दूर रही चारू कुबेर मल्होत्रा (अयूब खान) की साली और अबीर मल्होत्रा (पर्ल वी पुरी) की मौसी के रूप में दिखायी देंगीं। काफी समय से पर्दे से दूर रही चारू ने कहा, ‘‘मैंने सोच समझ कर फैसला लिया था कि कोई भी ऐसी वैसी भूमिका नहीं करुंगी। यह एक मजबूत किरदार है और मुझसे वादा किया गया है कि इसका ग्राफ चढ़ेगा जिसकी वजह से मैंने ये भूमिका स्वीकार की। इस किरदार ने मुझे उत्साहित किया और इसीलिये मैंने यह प्रस्ताव लिया। मैं फिर से शूटिंग शुरू करने के इंतजार में हूं।’’शो जल्दी ही फ्लैश बैक में जाने वाला है कि यह जोड़ी कहां मिली और फिर किस तरह अलग हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें