मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बुधवार को अल्प प्रवास पर विदिशा आए। यहां उन्होंने अपने फार्म हाउस में उद्यानिकी फसलोें का जायजा लिया। इसके पश्चात् रंगई स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर सपत्नी पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में चल रही अखण्ड रामायण में शामिल होकर दोहा चैपाईयों का गायन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकए कलेक्टर श्री एमबी ओझाए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्रगति धरातल पर दिखे.प्रभारी मंत्री श्री राजपूत
प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने आज विदिशा जिले में क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की। खासकर कृषिए उद्यानिकी और पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं पर उन्होंने जोर दिया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने इन विभागों के अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति धरातल पर दिखे कागजों तक सीमित ना रहें। उन्होंने आत्मा परियोजना के तहत गठित होने वाली जिला एवं खण्ड स्तरीय समितियों के कार्यकाल और अंतर्राज्यीय कृषक भ्रमण दल की सूचियोें की जानकारी विधायकों को उपलब्ध नही कराने पर असंतोष जाहिर करते हुए पृथक से बैठक आहूत करने के निर्देश दिए है।कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में विधायक सर्वश्री सूर्यप्रकाश मीणाए श्री गोवर्धन उपाध्यायए श्री कल्याण सिंह ठाकुरए श्री वीर सिंह पंवार और निशंक जैन के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी समेत समस्त जनपदो और निकायों के अध्यक्ष के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझाए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जिन किसानों की फसले क्षतिग्रस्त हुई है उनका सर्वे कार्य शीघ्र कर आरबीसी के प्रावधानों के तहत उन्हें राहत राशि वितरित करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा उन्हें फसल बीमा का भी लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने जिले में नकली खाद के भण्डारण और विक्रय की प्राप्त शिकायतों की जांच कर संबंधित विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले में कृषि योजनाओं के प्रचार.प्रसार और किसानों की समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से ग्रामों में भ्रमण किए गए कृषि क्रांति रथ की क्रास मानिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में मृदा परीक्षण भवन के लिए आवश्यक भूमि शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि किसानो के लिए आगामी रबी फसल के बीज और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने जिले में यूरिया के भण्डारण के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग का खण्ड स्तरीय अमला की जानकारी एवं उनके मोबाइल नम्बरों की सूची जनपदो के सूचना पटल पर चस्पा की जाए। उन्होंने इस दौरान विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष रामदेवी रंधीर सिंह से जनपद में पदस्थ कृषि अमले के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होेंने कहा कि कृषि अमला जनपद अध्यक्ष के सतत सम्पर्क मंे बना रहें। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से दुग्ध उत्पादन में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए और अधिक प्रयास करने की अपेक्षा जाहिर की। उन्होंने उद्यानिकी क्षेत्र के रकवा को बढाने के निर्देश दिए। जिले में अधिक से अधिक पाॅली ग्रीन हाउस का निर्माण कराया जाए पर बल दिया। बैठक में स्वास्थ्य एवं सड़क निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रभारी मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावो का संबंधित विभाग शीघ्र अमल कर आशातीत प्रगति को परलिक्षित करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें