बिहार के मधेपुरा जिला के भर्राही सहायक थाना क्षेत्र से पुलिस ने वाहन तलाशी अभियान के दौरान दो व्यक्तियों के पास से 10 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं।मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार मानिकपुरा चौक के पास वाहन तलाशी अभियान के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगो को 10 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुरलीगंज निवासी मनीष कुमार तथा पूर्णिया निवासी नंदकिशोर प्रसाद के रूप में की गई है। इनके पास से तीन सिम कॉर्ड, पांच एटीएम कॉर्ड, एक पैन कॉर्ड तथा एक मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह रकम किशनगंज से लाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहीं बिहार विधानसभा चुनाव में खर्च करने के लिए तो नहीं लाया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें