बिहार में चौथे चरण में 776 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

बिहार में चौथे चरण में 776 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

4th-phase-776-candidate-bihar-election
पटना 31 अक्टूबर, बिहार में सत्ता की लड़ाई के चौथे दौर में कल विधानसभा की 243 में से 55 सीटों पर होने वाले चुनाव में मतदाता 776 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)का बटन दबा कर करेंगे । राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर0 लक्ष्मणन ने यहां बताया कि सीतामढ़ी जिला के रीगा, रूनीसैदपुर और बेलसंड तथा शिवहर जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न तीन बजे जबकि पश्चिम चम्पारण जिले के वाल्मीकिनगर और रामनगर(सु) ,पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन, चिरैया और ढ़ाका, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तथा अन्य 43 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा।  उन्होंने बताया कि कल चुनाव वाले सात जिलों के करीब एक करोड़ 47 लाख 39 हजार 120 मतदाता 14 हजार 170 मतदान केन्द्र पर 776 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम का बटन दबाकर करेंगे । इनमें 719 पुरूष और 57 महिला प्रत्याशी है । श्री लक्ष्मणन ने बताया कि इनमें 78 लाख 65 हजार 387 पुरूष और 68 लाख 57 हजार 218 महिला तथा 429 अन्य मतदाता है । उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 30 प्रत्याशी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में जबकि सबसे कम सात-सात प्रत्याशी हरसिद्वी (सु) तथा केसरिया में हैं । राज्य के पुलिस महानिदेशक पी0 के0 ठाकुर ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है। मतदान वाले इलाकों में हेलीकाप्टर से भी नजर रखी जायेगी जिसमें अत्याधुनिक हथियारों से लैस प्रशिक्षित बल के जवान बैठे रहेंगे । 

चौथे चरण के चुनाव में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें राज्य के परिवहन मंत्री रमई राम (बोचहा :सु:), गन्ना मंत्री रंजू गीता (बाजपट्टी) राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे (परिहार), पूर्व सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो (नौतन), पूर्णमासी राम (रामनगर:सु:), धर्मेश कुमार वर्मा (लौरिया), लवली आनंद (शिवहर), काली प्रसाद पांडेय (कुचायकोट),अनिल कुमार (भोरे:सु:), पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू (सीतामढ़ी), गुड्डी देवी (रूनीसैदपुर), राजेश सिंह (वाल्मीकिनगर),रामचंद्र सहनी, (सुगौली), सुरेन्द्र राम (बथनाहा), शाहिद अली खान (सुरसंड) , भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी (बेतिया) और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद अनिरूद्ध प्रसाद यादव (बरौली) शामिल हैं । बिहार में इस बार सतारूढ़ जनता दल यूनाइटेड :जदयू: ,राजद और कांग्रेस महागठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरी है । वहीं भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग : में लोक जनशक्ति पार्टी :लोजपा:, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा :हम: शामिल हैं । चौथे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में जदयू ने 21, राजद ने 26 और कांग्रेस ने आठ उम्मीदवार खड़े किये हैं जबकि राजग में शामिल भाजपा 42,लोजपा पांच ,रालोसपा चार और हम चार सीट पर चुनाव लड़ रही है । विधानसभा के पिछले चुनाव में इन 55 सीटो में से जदयू ने 25 , भाजपा ने 26 और राजद ने एक सीट पर कब्जा जमाया था । वहीं तीन सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुये थे ।

चौथे चरण में पश्चिम चम्पारण जिले के वाल्मीकिनगर, रामनगर(सु), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया और सिकटा तथा पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धी(सु),गोविन्दगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया और ढाका, शिवहर जिले के शिवहर तथा सीतामढ़ी जिले के रीगा, बथनाहा(सु), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रूनी सैदपुर, बेलसंड, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहा(सु) सकरा, कुढनी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू और साहेबगंज , गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे(सु) तथा हथुआ एवं सीवान जिले के सीवान , जीरादेई, दरौली(सु), रघुनाथपुर, दरौधा, बड़हरिया गोरियाकोठी और महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा । गौरतलब है कि राज्य में इस बार पांच चरणों में 12 , 16 , 28 अक्टूबर तथा एक और पांच नवंबर को मतदान कराया जा रहा है । सभी सीटों के लिए मतगणना आठ नवम्बर को होगी । अब तक बिहार विधानसभा की 243 में से 131 सीट के लिए मतदान हो चुका है ।

कोई टिप्पणी नहीं: