चुनाव आयोग का वैमनस्यता फैलाने वाले विज्ञापनों के खिलाफ निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

चुनाव आयोग का वैमनस्यता फैलाने वाले विज्ञापनों के खिलाफ निर्देश

cec
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर, चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आज निर्देश दिया कि वह राजनीतिक दलों और समाचार पत्रों को समाज में साम्प्रदायिक घृणा एवं वैमनस्यता फैलाने वाले विज्ञापनों के प्रकाशन के खिलाफ आगाह करे। 

आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में ऐसे विज्ञापनों को आदर्श आचार संहिता एवं कानून के विरूद्ध बताया है तथा कहा है कि वह सभी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक राजनीतिक दलों को निर्देश दे कि वे अपने किसी भी विज्ञापन को प्रकाशन के लिए भेजते समय एक प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को भी भेजे। आयोग ने यह भी कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी सभी अखबारों को राज्य में चुनाव सम्पन्न होने तक ऐसे विज्ञापन नहीं प्रकाशित करने के भी निर्देश जारी करें।

कोई टिप्पणी नहीं: