सेनापति के बगैर चुनावी समर में उतरी है भाजपा : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 4 अक्टूबर 2015

सेनापति के बगैर चुनावी समर में उतरी है भाजपा : नीतीश

bjp-without-leader-nitish-kumar
समस्तीपुर/बेगूसराय,04 अक्टूबर, जनता दल(यूनाइटेड)जद.यू.के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सेनापति के बगैर बिहार विधानसभा चुनाव के समर में उतरी है। श्री कुमार ने आज समस्तीपुर,बेगूसराय और वारिसनगर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं में कहा कि राजग गठबंधन मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये बगैर चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और जद(यू) और कांग्रेस के महागठबंधन से भाजपा बुरी तरह घबरा गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बिहार वासियों को अपमानित किया जा रहा है और इस पर भाजपा नेता कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज का भय दिखाकर भाजपा चुनाव में लाभ लेना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अब तक 66 हजार किलोमीटर सडकों का निर्माण हुआ है और प्रदेश में शिक्षा,स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर हुई है।श्री कुमार ने लोगों से कहा कि बिहार को और आगे ले जाने के लिए महागठबंधन को एक और मौका दें।

श्री कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र पर अच्छे दिन लाने का झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि विदेशों से काला धन वापस लाकर हर गरीब को अमीर बनाने के उनके वादे का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की फिर सरकार बनी तो बेरोजगारों को भत्ता,छात्रों का चार लाख रुपये का रिण लेने के लिए क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा।प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल भी मुहैया कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंहगाई इतनी बढ गयी है कि आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है यदि भाजपा यदि राज्य की सत्ता में आ गयी तो गरीब के मुंह से निवाला छीन लेगी। सभाओं को राजद नेता एवं पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ,जद(यू) सांसद राम नाथ ठाकुर और अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: