झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 4 अक्टूबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्तूबर)

कार्यकर्ता समागम का रंगारंग आयोजन

jhabua news
झाबुआ---राजगड नाका मित्र मण्डल द्वारा शारदेय नवरात्री के प्रथम दिवस घटस्थापना के अवसर पर निकाला जाने वाला विषाल चलसमारोह अब संपूर्ण अंचलकीपहचान बन चुकाहै।प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी इस आयोजन को लेकर जन सामान्य के सुझाव प्राप्त करने हेतु स्थाानीय पेलेसगार्डन, राजवाडा पर आज विषाल बैठक का आयेाजन किया गया।इस बैठक को ले कर प्रातः से ही नगर में उत्साह का वातावरण था।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धार की सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, झाबुआ के लोकप्रिय विधायक शांतिलाल बिलवाल, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरीया, थांदला विधायक कलसिंह भाभर एवं भारतीय जनतापार्टी जिला झाबुआ के महामंत्री प्रवीण सुराना थे।कार्यक्रम मे ंराजगड नाका मित्र मण्डल की गतिविधियों के बारे मे जानकारी देते हुए शैलेष दुबे ने बताया की अपने सामाजिक सारोकार को लेकर मित्र मण्डल सदैव प्रयासरत रहा है।प्रत्येक क्षेत्र चाहे फिर वह सामाजिक हो, शैक्षणिक हो, या जन समस्या से जुडा कोई पहलु हो मित्र मण्डल ने सदैव अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज करवाई है।इसवर्ष के 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले चल समारोह मे ंआने वाले विभिन्न दलो के बारे मे ंजानकारी देते ुहुए बबलु सकलेचा ने बताया की आज अंधी आधुनिकता के इस दौर में दृष्य-श्रृव्य माध्यमो के द्वारा हमारे सांस्कृतिक मानकेा पर चैतरफा हमले किए जा रहे है जिसके कारण विषेष कर युवावर्ग अपनी संस्कृति को पिछडेपन की निषानी मानने लगा है।इस धारणा को तोड कर अपनी सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति गौरव भाव जगाने के ध्येयसे इस चलसमारोह मे ंलघुभारत के दर्षन होसके ऐसा प्रयास रहता है।इस वर्ष भी इसी उद्देष्य से विभिन्न राज्यो ंसे प्रख्यात सांस्कृतिक दलो को इस चल समारोह मे आमंत्रित किया गया है।जिस प्रकार पंजाब का गिद्धानृत्य, राजस्थान का घुमर नृत्य तथा दक्षीण का कत्थ कनृत्य प्रसिद्ध है उसी प्रकार असम का बीहुनृत्य भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है।इसी बीहुनृत्य का मनमोहक प्रदर्षन असमसे आने वाले दल द्वारा किया जावेगा।महाराष्ट्र के लावणी न्त्य को कौन नही जानता चल समारोह में पिछले वषो मे ंभी इस कलाका प्रदर्षन किया जा चुका है इस बार भी महाराष्ट्र से आने वाला दल अपने विषिष्ट अंदाज मे ंइसकी प्रस्तुति देगा। युवा दिलांे की धडकन एंथेनी डांस ग्रुप गोआ की प्रस्तुति से युवा निष्चित ही थिरकने पर मजबुर हो जाएंगे और आने वाले वर्षो तक याद बनी रहेगी। अखाडा एवं अन्य शारीरीक प्रदर्षन की बात आते ही ध्यान में एक पुरुष छवि आति है।लेकिन इस वर्ष चल समारोह मे पंजाब से आने वाला लडकियो का दल इस धारणा को तेाडते हुए हैरत अंगेज प्रदषन करेगा।नारी षक्ति के प्रदर्षन की एक और विषेषता पूना से आने वाला लडकियो का एक दल है जो ढोल और ताषे के साथ् ाअपनी प्रस्तुती देगा।राष्ट्रपति के समक्ष अपनी प्रस्तुती दे चुका उत्तराखण्ड का दल अपने लोकनृत्य की प्रस्तुती से निष्चित ही मनमोह लेगा।अपने अंचल के थांदला से आई बालिकोआ का ग्रुप योग के माध्यम से अपनी शक्ति का प्रदर्षन करेगा।अपने नजदी की प्रदेष छत्तीसगढ के बस्तर से आने वाला दल वहाॅ के प्रसिद्ध लोकनृत्य गौंडनृत्य का प्रदर्षन करेगा। चल समारोह के मुख्य आकर्षण के रुप में इस वर्ष घर-घर में देखे जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चष्मा’ के सबसे लेाकप्रिय कलाकार नट्टू काका, वागा, अब्दुल भाई तथा बावरी आप सब के मनोरंजन के लिए आएंगे। एक और लोकप्रिय धारावाहिक ‘हमसफर’ मे ंलीड रोल निभाने वाली अदाकारा भी चल समारोह में शामिल होंगी। युॅतो कार्टून बच्चों के लिए होते है किंत इस बार चल समारोह में आने वाला कार्टूनो का दल बच्चो, युवा वृद्ध सभी को अपने प्रदर्षन से प्रभावित करेगा।अंचल मे ंकही शादी-विवाह हो, या अन्य कोई सामुहिक कार्यøम कानो ंमंे ंपडने वाली आदिवासी धुन सुन कर बरबस ही पाॅव थिरकने लगते है।इन्ही आदिवासी धुनों के निर्माता स्वयं अपने आर्कस्ट्रा के साथ इस चल समारोह मे ंसम्मिलित होंगे।राजगड नाका मित्र मण्डल द्वारा प्रत्येक वर्ष इस वृहद बैठक मे ंविभिन्न क्षैत्रो की प्रतिभाओ ंका सम्मान किया जाता है।इस कडी में इस वर्ष पेटलावद हादसे के बाद हताहतो की सेवामे अदम्य साहस एवं जिजिविषा के प्रदर्षन हेतु स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द मे ंकार्यरत दिलीप घोटकर केा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र मे ंसम्मानित किया गया।मैराथन दौड मे ंराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अंतरसिंह कनेष जिनकी उपलब्धि इसलिए ओर भी महत्वपूर्ण हो जाति है कि उन्होने शासकीय सेवा मे ंरहते हुए ये उपलब्धियाॅ हासिल की है।वे वर्तमान मे ंपेटलावद तहसील मे नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ है।पर्यावरण क्षति वैष्विक संकट है इससे निपटने के लिए वृक्षारोपण से अच्छा कोई उपाय हो ही नही सकता, एक छोटी सी पंचायत के सरपंच भाई केमता द्वारा अपने निजि प्रयासो से वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की जो अनुठी मिसाल पेष की है उसके लिए समिति द्वारा इनका भी सम्मान किया है।मित्रमण्डल के उत्कृष्ट कार्यकर्ता के रुप में लक्ष्मी नगर निवासी राजेन्द्र गुप्ता का सम्मान किया गया। खेल के क्षेत्र में रणजी ट्राफी मेे ंउत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु अर्पित भटेवरा का सम्मान किया गया।इंडिया गाट टेलेंट कार्यøम मे स्तरीय प्रदर्षन हेत ुमहावीर परमार एव ंहिमांषु भुरीया को संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया।सामाजिक समन्वय हेतु नीरज राठौर का सम्मान किया गया।प्रति वर्षमित्र मण्डल द्वारा एक सामाजिक संस्था को उत्कृष्ट कार्य हेतु स्व. पंडित हरिप्रसाद अग्निहोत्री सम्मान से सम्मानित किया जाता हैं।इस वर्ष यह सम्मान राणापुर के एकता महिला मण्डल को प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष पंवार द्वारा किया गया।

भाजपा नगर मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं को आज होगी बैठक
  • कल प्रदेषाध्यक्ष एवं प्रदेष संगठन महामंत्री कार्यकर्ता समागम में देगें मार्गदर्षन

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने बताया कि नगर मंडल के सभी पालक संयोजकों की विषेश बैठक षनिवार सायंकाल नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के निवास पर आयोजित की गई । जिसमें पार्टी की मजबुती एवं आगामी लोकसभा उपचुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । इस अवसर पर विधायक षांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, महामंत्री बबलु सकलेचा, विमल दाणी, जमुना वाखला, संजलय डाबी, श्रीमती निर्मला अजनार अमीत षर्मा सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा पालक संयाजक उपस्थित थे। नगर मंडल अध्यक्ष श्री पंवार ने बताया कि आगामती 6 अक्तुबर को स्थानीय एमटू परिसर पर विधानसभा स्तरीय वृहत कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया जावेगा जिसमें प्रदेष भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह एवं प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्षन प्रदान करेगें । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये व्यूह रचना को अन्तिम रूप देने तथा वृहद विचार विमर्ष के लिये आज 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से एमटू परिसर में नगर मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की विषेश बैठक रखी गई है जिसमें समस्त अपेक्षितों से अनिवार्य रूप से सहभागी  होने की अपील की गई है ।

पेटलावद त्रासदी के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

jhabua news
झाबुआ---रविवार को दापेहर साढे ग्यारह बजे स्थानीय गायत्री षक्तिपीठ पर विवेकानंद कालोनी के सर्वोदय गणेष मंडल के सदस्यों ने एकत्रित होकर भगवान महाकालेष्वर एवं माता गायत्री की पूजा अर्चना करके पेटलावद त्रासदी मे मारे गये लोगों को दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मधुसुदन षर्मा, मोहनलाल व्यास, धर्मेन्द्रसिंह राठौर, राकेष चैहान लाला, सुभाश वर्मा, संतोश पंवार, अनिल सोनी, अभिजीत यादव, जयप्रकाष राठौर गणपतसिंह निगवाल, श्रीमती विद्यादेवी व्यास, बाबुलाल परमार,श्रीमती षारदा षर्मा उर्मीला राठौर, प्रेमलता चैहान,लीला सोनी, अरूणानायक, नीता व्यास, वर्शा सोनी, सीमा राठौर राठौर बहिनजी, षषिकला वर्मा, मीनाक्षी यादव निर्मल परमार,रेखा चैहान, सुनिता निंगवाल, षीला यादव रीतू वर्मा, राजू, करिष्मा,सुनीता के अलावा बडी संख्या में बच्चों ने मां गायत्री के समक्ष प्रार्थना करके मृतकों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को इस असह्य वेदना को सहन करने की षक्ति प्रदान करने का कामना की । इस अवसर पर मृतकों को आत्मीय षांति के लिये महिलाओं ने कीर्तन भजन कर षोक संप्तप्तों को साहस प्रदान करने की कामना भी की ।

थांदला मे तीन फर्जि चिकित्सको यहा छापा

झाबुआ---फरियादिया डाॅ0 कमलेश पिता सी0एल0 परस्ते, उम्र 43 वर्ष मेडिकल आॅफिसर निवासी सीएचसी थांदला ने बताया कि आरोपी बुददेव पिता सचिनद्रीनाथ घोंसाल निवासी थांदला को फरि0 व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा चिकित्सकों के क्लिनिक का निरीक्षण करने पर आरोपी द्वारा अवैध रूप से एलोपेथिक  पद्वति से ईलाज करते हुए पाया गया व कब्जे से एलोपेथिक दवाईया जप्त की गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 299/15, धारा 24 म0प्र0 आयुर्विज्ञान परिषद अधि0 1987 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया डाॅ0 कमलेश पिता सी0एल0 परस्ते, उम्र 43 वर्ष मेडिकल आॅफिसर निवासी सीएचसी थांदला ने बताया कि आरोपी विमलचंद्र पिता नगेन्द्रनाथ सरकार निवासी वागडिया को फरि0 व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा चिकित्सकों के क्लिनिक का निरीक्षण करने पर आरोपी द्वारा अवैध रूप से एलोपेथिक  पद्वति से ईलाज करते हुए पाया गया व कब्जे से एलोपेथिक दवाईया जप्त की गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 300/15, धारा 24 म0प्र0 आर्यु विज्ञान परिषद अधि0 1987 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया डाॅ0 कमलेश पिता सी0एल0 परस्ते, उम्र 43 वर्ष मेडिकल आॅफिसर निवासी सीएचसी थांदला ने बताया कि आरोपी सागर कुमार पिता अतुल मिश्रा निवासी थांदला को फरि0 व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा चिकित्सकों के क्लिनिक का निरीक्षण करने पर आरोपी द्वारा अवैध रूप से एलोपेथिक  पद्वति से ईलाज करते हुए पाया गया व कब्जे से एलोपेथिक दवाईया जप्त की गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 301/15, धारा 24 म0प्र0 आर्यु विज्ञान परिषद अधि0 1987 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

धोखे से एटीएम के नम्बर पुछ निकाले तीस हजार

झाबुआ---फरियादी कमल पिता प्रितमदास उम्र 36 वर्ष, निवासी एमपीईबी झाबुआ ने बताया कि मोबाईल नम्बर 80516-30372 से एक व्यक्ति ने फरि0 को में एसबीआई बैंक एटीएम शाखा से बोल रहा हॅु। आप का एटीएम लाॅक हो गया है। कहकर एटीएम के 16 डिजीटल नम्बर पुछ कर फरि0 के खाता क्र0 63009108270 से 30,990/-रूपये निकाल कर धोखाधडी की। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 607/15, धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत

झाबुआ---फरियादि धमेन्द्र पिता सुखराम सिसौदिया, सीएच झाबुआ ने बताया कि मनकु पिता बाबु, उम्र 50 वर्ष निवासी भमरदा का घर के आंगन में काम कर रहा था। सांप के काटने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 36/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: