रियलिटी शो गौतम गुलाटी एमटीवी के नये शो एमटीवी बिग एफ केे होस्ट हैं। बिग बाॅस सीजन 8 जीतने के बाद गौतम गुलाटी टेलीविजन पर पहली बार होस्ट और शो के लिये प्रेजेंटर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। शो में दर्शकों को सामान्य युवाओं के मुश्किल हालातों और रहस्यमय कहानियों से रोमांचित करेंगे। गौतम गुलाटी एक दिचस्प एंकर होंगे, जोकि प्रत्येक अनुभव को एक शानदार पल बनायेंगे।
एमटीवी बिग एफ को होस्ट किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भारतीय टेलीविजन की चर्चित हस्ती गौतम गुलाटी ने कहा, ‘‘एक अभिनेता के रूप में मैंने कुछ अनूठे किरदारों में हाथ आजमाया है और मैं कुछ नया और एमटीवी बिग एफ जैसे वाकई में रोमांचक कार्यक्रम को होस्ट करने के लिये वाकई में उत्साहित हूं। मैं पहली बार शो होस्ट करने जा रहा हूं और एमटीवी जैसे बड़े मंच से जुड़कर मुझे खुशी हो रही है। एमटीवी युवाओं का पसंदीदा चैनल है और शो का होस्ट बनने का मतलब है, कई युवाओं तक पहुंच बनाना। यह वाकई में शानदार है। शो एमटीवी बिग एफ की अवधारणा नई है और इसे भारतीय टेलीविजन पर पहले कभी भी दिखाया नहीं गया है। मुझे विश्वास है कि युवा शो की अवधारणा से जुड़ाव महसूस करेंगे और मेरी तरह ही इसका आनंद उठायेंगे।‘‘

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें