दिल्ली पहुँचीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 4 अक्टूबर 2015

दिल्ली पहुँचीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल

german-chancellor-merkel-reached-delhi
भारत जर्मनी अंतर-सरकारी विमर्श (आईजीसी) की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिये जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल एक भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज रात यहाँ पहुँचीं। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने पालम एयरफोर्स स्टेशन के हवाईअड्डे पर सुश्री मर्केल एवं उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल की अगवानी की। जर्मनी के राजदूत मार्टिन नाय भी चांसलर के स्वागत के लिये वहाँ मौजूद थे। सुश्री मर्केल के साथ आने वाले उनके मंत्रिमंडल के छह वरिष्ठ मंत्री वाइस चांसलर एवं आर्थिक मामलों के मंत्री सिग्मर गैब्रियल, विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टाइमर, रक्षा मंत्री उर्सुला वोन डेर लियेन, खाद्य एवं कृषि मंत्री क्रिश्चियन स्कमीट, शिक्षा एवं शोध मंत्री जोहाना वांका तथा आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्री गेर्ड मुलेर शामिल हैं। इनके अलावा कई राज्य मंत्री, विभागीय सचिव तथा उद्योगजगत के अनेक प्रमुख प्रतिनिधि भी आये हैं।

कल सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी अभिनंदन किया जाएगा। उसके बाद वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद सुश्री मर्केल हैदराबाद हाउस पहुँचेगी जहाँ उनके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद अंतर सरकारी विमर्श की तीसरी बैठक होगी। भारत सरकार के मंत्रियों और जर्मनी के मंत्रियों की अलग-अलग बैठकें होंगी और फिर एक साथ वृहद बैठक होगी। अंत में दोनों नेता अपने प्रेस वक्तव्यों में निर्णयों की जानकारी देंगे।

सुश्री मर्केल एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत जर्मनी अंतर-सरकारी विमर्श (आईजीसी) की तीसरी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आयीं हैं। इस दौरान सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, विकास सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु, आधारभूत ढाँचा, शहरी परिवहन, रेलवे, नवोन्मेष, उच्चशिक्षा, कौशल विकास, संस्कृति तथा कृषि एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर गहन विचार मंथन होगा। अंतर-सरकारी विमर्श के दौरान जर्मनी से छह पनडुब्बियों की खरीद के सौदे तथा भारत एवं यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भी बातचीत होने की उम्मीद है। 

आईजीसी की बैठक में दोनों देशों के बीच भारत के विकास के लिये जिन क्षेत्रों में आपसी सहयोग के करार होंगे, उनमें मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, गंगा स्वच्छता, स्वच्छ भारत अभियान एवं स्मार्ट सिटी शामिल हैं। इसके अलावा दोनों देशों के कारोबारी संस्थानों के बीच कुछ अहम सौदे होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: