दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को उनकी पत्नी द्वारा दायर घरेलू हिंसा और हत्या का प्रयास मामले में आज अदालत ने उन्हें एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की सुनवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिरोही ने भारती को सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने अदालत से 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की और कहा कि उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की और जरूरत नहीं है लेकिन अदालत ने श्री भारती को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
श्री भारती की तीन दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म होने के बाद उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया था। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय से जमानत याचिका खारिज होने और समर्पण के आदेश के बाद भारती ने गत 29 सितंबर को पुलिस के समक्ष समर्पण किया था। भारती पर उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें