भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यदि गलती से भी राज्य की सत्ता राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में चली गयी तो सबसे ज्यादा जश्न बिहार का एक खास बाहुबली मनायेगा और इस जीत के पटाखे पाकिस्तान में छूटेंगे। श्री शाह ने सीवान के जीरादेई,पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर और बगहा,नरकटियागंज और पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशियों पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा श्री यादव और श्री कुमार की जोड़ी ने पिछले 25 सालों में बिहार के विकास को ठप कर दिया । आज यही लोग महागठबंधन कर फिर राज्य की सत्ता हथियाने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि यदि गलती से भी राज्य की सत्ता इन दोनों नेताओं के हाथों में चली गयी तो खुशी का सबसे ज्यादा जश्न बिहार का एक खास बाहुबली मनायेगा और इनकी जीत के पटाखे पाकिस्तान में छूटेेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कबूतर काटने और तंत्र-मंत्र से बिहार का विकास नहीं होगा। राजय के विकास के लिये नीयत साफ होनी चाहिये। केन्द्र सरकार ने बिहार को जो एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, अगर फिर से भ्रष्टाचार मे संलिप्त रहे श्री यादव और अहंकारी श्री कुमार सत्ता में आये तो एक पाई भी जनता तक नहीं पहुंचेगी। पिछले 10 साल तक केन्द्र की सत्ता में रही कांग्रेस ने बिहार को दिया क्या है,जनता सब जानती है।
भाजपा अध्यक्ष ने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा के रुख को फिर साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पर आरक्षण हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाकर श्री यादव और श्री कुमार जनता में भ्रम फैला रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि वह पिछड़ी जातियों के हितैषी हैं। श्री शाह ने लोगों से बिहार के विकास के लिये एक बार राजग की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि राज्य में यह सरकार आ गयी तो विकास की गति तेज होगी। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा करने की अपील करते हुए कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य बिहार समेत देश के पूर्वी हिस्सों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि पूर्वी हिस्सों का विकास किये बिना देश का विकास नहीं किया जा सकता । उन्होंने चुटकीले अंदाज में कहा , “ आप ऐसा वाेट यहां करें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ननिहाल इटली तक इसकी आवाज सुनाई दे।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं,युग का बदलाव हो रहा है और राज्य की जनता इस बदलाव की सूत्रधार होगी। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में राजग की सरकार बनेगी तो अगले पांच साल में बिहार देश का नंबर वन राज्य बनेगा। बिहार को अब जंगलराज से मुक्त कराने का समय आ गया है इसलिए सबको एकजुट होकर राजग के पक्ष में वोट करना होगा। श्री शाह ने कहा कि श्री यादव का भाषण कोई नहीं समझ पाता। उन्होंने कहा कि श्री यादव के तंत्र-मंत्र से कुछ होने वाला नहीं है। श्री कुमार श्री यादव के भाषण पर कोई अापत्ति भी नहीं कर सकते क्योंकि श्री यादव पर लगाम लगाने से उनकी कुर्सी जाने का खतरा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें