पाकिस्तान के शांति प्रस्ताव पर भारत को करना होगा विचार:शरीफ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 4 अक्टूबर 2015

पाकिस्तान के शांति प्रस्ताव पर भारत को करना होगा विचार:शरीफ

india-should-accept-pakistan-peace-proposal-sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जो चार सूत्री शांति प्रस्ताव पेश किया ,उस पर भारत को देर सबेर विचार करना होगा। श्री शरीफ ने कल यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में सभी आवश्यक मुद्दे उठाए और ठाेस प्रस्ताव पेश किए ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सकें। उन्होंने कहा “सीमा पार से पाकिस्तान के खिलाफ छद्म युद्ध समाप्त होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास उसकी सरजमीं पर आतंकवादी गतिविधियों में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की संलिप्तता के सबूत हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को भी इसके सबूत सौंपे है। 

उन्होंने विश्वास जताया कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को जो डोजियर सौंपे है उसका महत्वपूर्ण असर होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रूख को देख रहा है और आरोप-प्रत्यारोप से शांति स्थापित नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में तनाव से विकास प्रक्रिया बाधित हो रही है और बातचीत के बिना मुद्दाें को सुलझाने का और कोई तरीका नहीं है। श्री शरीफ ने कहा “पाकिस्तान और भारत दोनों को मुद्दों के हल के लिए संतुलित रवैया अपनाने की जरुरत है। जितनी जल्दी बातचीत शुरु होगी उतना ही दोनों देशों के लिए बेहतर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: