झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अक्तूबर)

कांगे्रस ने की झाबुआ संसदीय क्षेत्र उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी निर्भला भूरिया की चुनाव आयोग को शिकायत

भोपाल ---प्रदेश कांगे्रस के प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए झाबुआ संसदीय क्षेत्र उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। श्री धनोपिया ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र में लोकसभा के उपचुनाव का कार्यक्रम चल रहा है। भाजपा द्वारा पेटलावद में 22 अक्टुबर 15 से 29 अक्टुबर15 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया गया तथा कथा समाप्ति दिवस दिनांक 29 अक्टुबर15 को विशाल भंडारा आयोजित किया गया, भंडारे के लिए क्षेत्र के हजारों नागरिकों को आमंत्रित किया गया तथा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला भूरिया द्वारा भारी संख्या में हजारों लोगों को कपड़े एवं नगद राशि वितरित करते हुए प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने का कृत्य किया गया है जो कि सीधे-सीधे प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।श्री धनोपिया ने चुनाव आयोग से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला भूरिया के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।

प्रदेश को 150 लाख करोड़ के कर्ज के नीचे दबाने वाली सरकार
  • किस मुंह से स्थापना दिवस मना रही है?: कांतिलाल भूरिया

झाबुआ---पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने अंधाधुंध फिजूलखर्ची, खराब वित्तीय प्रबंधन और सरकार की आमदनी में रिसाव के कारण प्रदेश को कंगाली के दरवाजे पर खड़ा कर दिया है। नतीजतन सरकार के पास सूखा पीडित किसानों को पर्याप्त राहत देने के लिए भी पैसा नहीं है। विकास कार्यक्रम भी जमीनी स्तर पर ठप हो चुके हैं। आज जारी बयान में श्री भूरिया ने कहा है कि अपनी झूठी वाहवाही के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की विफल सरकार एक नवंबर को प्रदेश का स्थापना दिवस मनाने जा रही है। जिस सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को 150 लाख करोड़ के कर्ज के नीचे दबा दिया हो, उसको इस तरह शाही अंदाज में स्थापना दिवस मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। भाजपा की 12 साल पुरानी सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक के सिर पर 15000 रूपये से अधिक का कर्ज लाद दिया है। श्री भूरिया ने कहा है कि भाजपा की प्रदेश सरकार अपनी जिन उपलब्धियांे को गिना कर पीठ थपथपाती रहती है, वेे सारी उपलब्धियां फर्जी हैं और कागज पर की गई आंकड़ों की खेती के अलावा कुछ  नही हैं। एक तरफ तो फसल की बर्बादी और कर्ज से परेशान किसान अकाल मौत के शिकार हों रहें है और दूसरी तरफ बेरहम भाजपा सरकार मुख्यमंत्री और मंत्रियों के सैर-सपाटे के लिए 80 करोड़ रूपये के खर्च से नया हवाई जहाज खरीदने जा रही है, जबकि सरकारी बेडे़ में पूर्व से हवाई जहाज मौजूद हैं। प्रदेश सरकार की माली हालत कितनी खराब हो चुकी है, उसका ताजा सबूत यह है कि सरकार 3000 करोड़ का कर्ज खुले बाजार से लेने के लिए मजबूर हो गई है। पिछले दिनों राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया दिल्ली जाकर केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली के सामने इस बारे में गुहार लगा चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकार 5000 करोड़ का साफ्ट लोन उठाने के बारे में भी सोच रही है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हर रोज जिलों में जाकर करोड़ों की घोषणा कर रहें है। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए उन्होने संबंद्वित जिलों में तो घोषणाओं की झड़ी ही लगा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बयान में आगे कहा है कि प्रदेश सरकार के खराब वित्तीय प्रबंधन से रिजर्व बैंक भी काफी खफा है और उसने पूर्व में लिया कर्ज चुकाने की नसीहत सरकार को दी है। श्री भूरिया ने कहा है कि प्रदेश की शर्मनाक बदहाली के मूल में सरकार के स्तर पर वित्तीय अनुशासन हीनता, भाजपा को चुनावी फायदा देने वाली बेकार की योजनाओं पर अरबों रूपयों का अपव्यय एवं खनिज, वन और आबकारी आदि आय के प्रमुख जरियों से जितनी राशि खजाने में पहुंचना चाहिए, भ्रष्टाचार के कारण उतनी नहीं पहुंच पा रही है। खनिज माफियाओं पर उनके द्वारा किए गए अवैध खनन के कारण जो करोड़ो के जुर्माने किए गए है उनकी रकम की वसूली भी सरकार नहीं कर रही है। यह बकाया वसूली इतनी अधिक है कि यदि सारी कर ली जाए तो किसानों को आसानी से भरपूर राहत पहुंचाई जा सकती है। लेकिन मंत्रियों और नेताओं के साथ खनीज माफियाओं की गहरी दोस्ती के चलते नाम मात्र वसुली ही हो पा रही है।

सरकारी स्कूल परिसरों में आरएसएस की शाखाएं तत्काल बंद की जाए
  • उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने की जिला प्रशासन से मांग

झाबुआ---जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हर्ष भटट ने आज जारी बयान में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में 21 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को देखते हुए झाबुआ सहित संसदीय क्षेत्र के सभी सरकारी स्कुलों के परिसरों में भाजपा की मातृसंस्था आरएसएस की शाखाएं तत्काल बंद करने की मांग झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम तीनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं कलेक्टरों से की है। आपने कहा है कि सर्वविदित है कि आरएसएस भूमिगत रहकर भाजपा की चुनावी संभावनाओं के लिए काम करता है जो युवागण आरएसएस की शाखाओं मे सुबह-शाम पहुंचते है उनका उपयोग इस राजनीतिक काम के लिए आरएसएस द्वारा किया जाता है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी 21 अक्टुबर 2015 से लागु कर दी है। चुनाव आचार संहिता लागु होने के पश्चात होना तो यह चाहिए था कि सरकारी स्कूलों के परिसरों में आरएसएस की सुबह-शाम लगने वाली शाखाओं की गतिविधियां जिला प्रशासन द्वारा उसी दिन बंद कर दी जाना चाहिए थी किंतु खेद की बात है कि ऐसा नहीं किया गया है और शाखाएं बदस्तूर चल रही हैं। श्रीभटट ने तीनों जिलों के कलेक्टरों से मांग की है कि अब झाबुआ, रतलाम और अलीराजपुर जिले के स्कुल परिसरों में आरएसएस की शाखाओं के संचालन पर अविलंब रोक लगाएं। निस्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए ऐसा कदम प्रशासन द्वारा तत्काल उठाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

स्वतंत्र भारत के निर्माण में इंदिरा गांधी, लौह पुरूष सरदार पटेल का योगदान रहा बेमिसाल

jhabua news
झाबुआ---भारत के महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 31वी पूण्यतिथि एकता दिवस के रूप में मनाई गई साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर उन्हें भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल जी पडियार, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं पूर्व विधायक जेवियर मेडा थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलन कर इंदिराजी एवं सरदार पटेल जी की चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर अपनी ओर से पुष्पांजली अर्पित की। तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेस नेता एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भी इंदिराजी एवं पटेलजी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शांतिलाल पडियार ने कहा कि सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी हमारे देश के दो ऐसे महान व्यक्तित्व है जिन्होने स्वतंत्र भारत के निर्माण में बेमिसाल योगदान दिया है। जहां सरदार पटेल लोह पुरूष के रूप में देश की अखंडता और उसके आत्मसम्मान के लिए ऐतिहासिक योगदान दिया है। वहीं इंदिरा गांधीजी ने देश को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा करने के लिए अस्मरणीय भूमिका निभाई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि देश की इन महान विभूतियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आपने कहा कि इंदिरा गांधी जिसे प्रियदर्शनी के नाम से भी जाना जाता है, देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। उन्होने आगे कहा कि इन दोनो महान विभूतियों के द्वारा किए गए कार्य को देश कभी भूल नहीं सकता है। उन्होने राष्ट्र के विकास के लिए सर्वहारा वर्ग का उत्थान एवं देश की उन्नति तथा देश को विकासशील राष्ट्र की श्रेणी में बनाने में उनकी भूमिका अग्रणी रहीं है। हमें उनके बताए रास्तों पर चलना है साथ ही उन्होने कांग्रेस संगठन की एकता के लिए जो कार्य किए है उसे भी हमें पूरी ईमानदारी व लगन से उसको सतत् बनाए रखना है। सेवादल मुख्य संगठक राजेश भटट ने कहा कि इंदिरा गांधी हरित क्रांति की जनक थी। उन्होने आमजनों एवं किसानों की खुशाली के लिए अनेक योजना बनाकर उसे क्रियांवित किया ,जिसे देश की जनता ने लाभ उठाया है किंतु आज देश की परिस्थितयां अलग है। वर्तमान में केन्द्र व राज्य की सरकारें जो नीतियां बना रही है उसका लाभ संबंधित वर्गाें को नही मिल पा रहा हैं। उन्होने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि वे एक सच्चे लोह पुरूष एवं स्वतंत्रता सैनानी थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनो का व्यक्तित्व राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित था। इनका बलिदान देशवासियों के लिए सदैव मार्गदर्शक का कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उपचुनाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हे आश्वस्त किया है कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए प्राणपर्ण से जुटे। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कांतिलाल भूरिया को इस लोकसभा उपुचनाव में विजय बनाने हेतु बनाए गए फ्लैक्श का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने किया एवं आभार हर्ष भटट ने माना। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, महामंत्री अलीमुद्दीन सैयद, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांगे्रस नेता मानसिंह मेडा, गजराज सिंह पुरोहित, महिला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मालू डोडियार, कांग्रेस नेता शंकर सिंह भुरिया, गौरव सक्सेना, गोपाल सोनी, देवल परमार, तोलिया भाई सरपंच, शंकर भाबोर, भारू मावी, रिंकु रूनवाल, श्रीमती रजनी चैहान, सज्जन भाई, बहादुर बिलवाल, जामसिंग बोडिया, जामसिंग मंडोत, पांगला भाई, खुमान भाई सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

भारत रत्न इंदिरा गांधी की उपेक्षा की कांग्रेस ने की कड़ी निंदा

झाबुआ---आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी का 31वां बलिदान दिवस है और देश के प्रथम गृहमंत्री लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिवस भी था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सरदार पटेल के चित्र के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र भी शामिल करते हुए आज के समाचार पत्रों में बड़ा विज्ञापन प्रकाशित करवाया है, लेकिन पूर्व वर्षों की परंपरा को तोडते हुए भाजपा सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंदिराजी के बलिदान दिवस पर श्रद्वांजलि स्वरूप कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्वअध्यक्ष शांतिलाल पडियार, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भुरिया, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव आदि ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारत को एक सश्क्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में खड़ा करने वाली महान राष्ट्रनेत्री की यह उपेक्षा अक्षम्य एवं निंदनीय है। आज जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा आज जारी बयान में भारत सरकार के इस पक्षपातपूर्ण रवैये को घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि बांग्लादेश की लड़ाई के समय इंदिराजी ने जिस विलक्षण और दृण नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था उससे प्रभावित होकर भाजपा के पितृपुरूष अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हु ’’दुर्गा’’ बताते हुए उनकी खुले मन से सराहना की थी। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि देश की महान विभूतियों को राजनीति की ओछी मानसिकता से देखना एक खतरनाक मनोवृत्ति है। देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाली विभूतियों की इस तरह अनदेखी करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

जल अभावग्रस्त क्षेत्रो में नलकूप खनन एवं सिंचाई प्रतिबंधित

झाबुआ---जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु को मद्देनजर रखते हुऐ अधिक पेयजल की कमी व लोक हित को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 की धारा 2,3,6 (1) के तहत कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने 30 जून 2016 तक अथवा वर्षा में विलम्ब हुआ तो वर्षा प्रारम्भ होने तक जल अभावग्रस्त क्षेत्रों में जलस्त्रोतो से सिंचाई, निजी नलकूप खनन, निजी नल कनेक्शन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगा दिया है।
जिले के समस्त सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतो से जल का उपयोग कोई भी व्यक्ति सिंचाई, औद्योगिक प्रयोजन या किसी अन्य प्रयोजन के लिये नहीं करेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना नलकूप खनन एवं निजी नल कनेक्शन कार्य नहीं किया जा सकेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर उल्लघंनकर्ता को 2 वर्ष का कारावास या रूपये 2000/ तक के अर्थदण्ड या दोनो से दण्डदित किया जा सकेगा। विशेष परिस्थितियों में निजी नलकूप खनन एवं निजी नल कनेक्शन की विधिवत अनुमति हेतु आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में मय चालान फीस राशि रूपये 50/- बैंक में जमा कर प्रस्तुत किया जा सकेगा एवं पेयजल एवं परिरक्षण अधिनियम 1986 में अंकित शर्तो के अधीन अनुविभागीय राजस्व द्वारा विशेष परिस्थिति में अनुमति दी जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए पेट्रोल पम्प मालिको को रखना होगा रिजर्व स्टाक

झाबुआ ---जिले में संचालित समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प के संचालकों को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया है। कि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रदाय योग्य पेट्रोल 1000 लीटर एवं डीजल 2000 लीटर का रिजर्व स्टाॅक रखे। रिजर्व स्टाॅक में से डीजल/पेट्रोल संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की लिखित अनुमति पत्र से ही प्रदाय करे। पम्प पर रिजर्व स्टाॅक नहीं होने की स्थिति निर्मित होने पर क्षैत्रिय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को तत्काल सूचित करे।

स्थापना दिवस समारोह डीआरपी लाईन में आयोजित होगा

झाबुआ---मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवम्बर का मुख्य समारोह जिला स्तर पर डीआरपी लाईन  में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रगान होगा। इसके पश्चात प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढप्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जावेगा

एडीएम एवं सहायक आयुक्त ने छात्रावासो का निरीक्षण किया

झाबुआ---एडीएम श्री दिलीप कापसे एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने झाबुआ स्थित निराश्रित बाल आश्रम, प्री.मैट्रिक छात्रावास क्रमांक 1 व 2 पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, छात्रावास बामनिया, बेकल्दा, जामली व पेटलावद का निरीक्षण किया एवं छात्रावास/आश्रमों में कमीयो की पूर्ति करते हुए व्यवस्थाएॅ दुरूस्त करने के निर्देश दिये। प्री मैट्रिक छात्रावास झाबुआ में साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की एवं दरवाजे खिडकी में मच्छर जाली लगवाने के निर्देश दिये।

चैथे दिन तक 15 अभ्यर्थियो ने नाम निर्देशन फार्म लिये
  • अभी एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं

झाबुआ---रिटर्निगं अधिकारी संसदीय क्षैत्र रतलाम-24 ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य प्रारंभ हो गया है। अधि सूचना जारी होने से आज दिनांक तक 15 अभ्यर्थियो द्वारा नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किये गये। अभी एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 4 नवम्बर 2015 तक प्रातः 11.00 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। लोक सभा उप निर्वाचन 2015 के लिये निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 5 नवम्बर 2015 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। आगामी 7 नवम्बर को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। निर्वाचन लडे जाने की दशा में 21 नवम्बर 2015 को मतदान प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। और 24 नवम्बर को मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

अवैध डिग्री के आधार पर चिकित्सा करने का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादिया डाॅ0 कमलेश पिता सी0एल0 परस्ते, उम्र 43 वर्ष मेडिकल आॅफिसर सीएचसी  थांदला ने बताया कि आरोपी देवव्रत पिता देवदास सिकरवार, उम्र 42 वर्ष निवासी हाल मुकाम कुकडीपाडा को फरि0 व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला एवं मेडिकल आॅफिसर सीएचसी थांदला द्वारा निरीक्षण करने पर आरोपी द्वारा अवैध रूप से एलोपेथिक  पद्वति से ईलाज करते हुए पाया गया व उसके कब्जे से एलोपेथिक दवाईया जप्त की गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 331/15, धारा 24 म0प्र0 आयुर्विज्ञान परिषद अधि0 1987 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

पेड से गीरने पर मोत

झाबुआ---फरियादिया सीबाबाई पति गवला भुरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी ढेबरनाल ने बताया कि बबलु पिता गवला, उम्र 08 वर्ष निवासी ढेबरनाल की पेड से गिरने के कारण गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 41/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: