सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अक्तूबर)

जिला स्तरीय प्रतिभागियो का चयन शिविर 07 नवम्बर को 
  • चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में होगा चयन

सीहोर, 31 अक्टूबर,2015, म.प्र.शासन संस्कृति विभाग सिहंस्थ 2016 के पूर्व पूरे राज्य में सांस्कृतिक वातावरण तैयार करने अलग-अलग कलानुशासनों में सक्रिय प्रतिभाओं की खोज हेतु जनपद स्तर पर प्रतिभाओं के चयन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। जिला स्तर पर चयन की कार्यवाही की जानी है इस हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक विधा में चयनित श्रेष्तम प्रतिभागियों को जिला स्तर पर प्रस्तुती देना है। जिला स्तरीय चयन शिविर दिनांक 07 नवम्बर,2015 को प्राचार्य चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तकर महाविधालय सीहोर में आयोजित किया गया है। जनपद स्तर से चयनित प्रतिभागियों को निधारित दिनांक को समय प्रातः 09ःं30 पर उपस्थित होना है। 

म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा करेगी ध्वजारोहण 

सीहोर, 31 अक्टूबर,2015, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया कि, 1 नवम्बर 2015 को म.प्र.के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बालविहार मैदान मे आयोजित कार्यक्रम मे अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर श्रीमति उर्मिला मरेठा ध्वजारोहण करेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र पटवा राज्य मंत्री, संस्कृति पर्यटन मध्यप्रदेश शासन अपरिहार्य कारणांे से कार्यक्रम में उपस्थित नही होेगें। प्रातः 10ः30 बजे मुख्यअतिथि द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। 10ः40 पर माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन, 10ः50 बजे संकल्प, 10ः55 पर मध्यप्रदेशगान तथा 11ः05 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा, 11ः30 बजे वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
सरदार पटेल की जन्मतिथि पर अधिकारी/कर्मचारियो ने दी राष्ट्रीय एकता की शपथ
   
sehore news
सीहोर, 31 अक्टूबर,2015, 31 अक्टूबर 2015 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा श्रीमति इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकलप दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले ने जिले समस्त कार्यालय प्रमुखो एवं अधिकारी/कर्मचारियो को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।

1 नवम्बर को म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि श्री सुरेन्द्र पटवा करेगे ध्वजारोहण 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया कि, 1 नवम्बर 2015 को म.प्र.के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बालविहार मैदान मे कार्यक्रमो का आयोजन माननीय श्री सुरेन्द्र पटवा राज्य मंत्री, संस्कृति पर्यटन मध्यप्रदेश शासन के मुख्यआतिथ्य मे किया जावेगा। प्रातः 10ः30 बजे मुख्यअतिथि द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। 10ः40 पर माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन, 10ः50 बजे संकल्प, 10ः55 पर मध्यप्रदेशगान तथा 11ः05 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा, 11ः30 बजे वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

कराटे से पैदा होती शरीर में चुस्ती-फुर्ती: एडीएम केदार सिंह
  • बीएसआई खेल मैदान शुरू हुई नेशनल कराटे प्रतियोगिता

sehore news
सीहोर। अन्य खेलों की तुलना में कराटे का खेल बहुत ही चुस्ती-फुर्ती का है। सामान्य बच्चों के मुकाबले स्पोर्ट्स खेलने वाले बच्चों का दिमाग ज्यादा तेज होता है। उन्हें ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत नहीं होती। खिलाडिय़ों में सोचने, समझने, सीखने और फैसले लेने की क्षमता दूसरों की तुलना में ज्यादा होती हैं। इसलिए हर दिन विद्यार्थियों को कम से कम आधे घंटे के लिए खेलने के लिए प्रेरित जरूर करें। उक्त विचार शहर के बीएसआई खेल मैदान पर शनिवार को आरंभ हुई नेशनल कराटे चैम्पियनशिप का शुभारंभ करते हुए एडीएम केदार सिंह ने यहां पर देश के कोने-कोने से शामिल हुए कराटे खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के बीएसआई खेल मैदान पर एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विशेष अतिथि के रूप में मौजूद जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी आनंद स्वामी और अन्य के सहयोग से अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें दो दर्जन से अधिक जिले के उम्दा कराटे खिलाडिय़ों के अलावा देश के अन्य प्रांतों के कराटे खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। शनिवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में काता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पहले दिन देर शाम को बालक वर्ग में सात वर्ष से लेकर 12 वर्ष के कराटे खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं बालिका वर्ग में आठ वर्षीय मेघना का काता प्रदर्शन सराहनीय रहा। 

काता के यह रहे परिणाम
बालक वर्ग में शनिवार को हुए मुकाबलों में बालक सात वर्ष से नौ वर्ष में प्रथम स्थान अभिजीत पाचौरे, द्वितीय स्थान अनिकेत सालुंके और तृतीय अनिकेत बिगंडे। इसी प्रकार 10 वर्ष से 12 वर्ष के मध्य प्रथम स्थान करण, द्वितीय स्थान मानस और तृतीय स्थान अरमान। वहीं बालिका वर्ग में सात से नौ वर्ष के मध्य मेघना सिंह, द्वितीय स्थान पलक मंडलोई और तृतीय संचिता शर्मा। सात से 12 वर्ष के मध्य अर्पिता पथरोडे प्रथम और द्वितीय स्थान पायल शर्मा एवं तृतीय स्थान पूजा गागडे। 13 वर्ष से 15 वर्ष में नीलम रे प्रथम, 16 से 18 में प्रियंका दाशोर एवं ओपन एज ग्रुप में रुपाली लोधा ने जानदार प्रदर्शन किया। 

आज होंगे कराटे के फाइनल मुकाबले
नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में रविवार को फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विधायक सुदेश राय, क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद पटेल, जिला खेल अधिकारी आनंद स्वामी और कोच लखन ठाकुर आदि विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण करेंगे। शहर में पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के कराटे खिलाडिय़ों के अलावा दो दर्जन से अधिक जिले के खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। शनिवार को मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के कोच श्रीमती विमला ठाकुर, सोनू शर्मा, जिमांशु शर्मा, प्रियांशु दीक्षित, सलीम, रुपेश तिवारी, मनोज लोधा, नफीस खान, नेहा यादव, जितेन्द्र मोहम्मद जाहिद और हरवंश वर्मा आदि शामिल थे।

सीहोर की बालिकाओं ने कबड्डी में भोपाल को किया पस्त 

sehore news
सीहोर। ब्लाक स्तर से जिला स्तर पर उडऩ परी के रूप में उ दा प्रदर्शन करने वाली ग्रामीण क्षेत्र की उभरती प्रतिभाशाली खिलाड़ी तनिशा शर्मा ने संभाग स्तर पर दौड़ में राजधानी भोपाल में आयोजित मु यमंत्री संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करते हुए व्यक्तिगत रूप से गोल्ड मैडल हासिल करते हुए आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक लाख रुपए का खिताब जीतने की उ मीद जगाई है। वहीं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में एक रोमांचक मुकाबले में भोपाल को पस्त करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी आनंद स्वामी ने बताया की जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को निखार कर मंच देने के लिए आयोजित सीएम कप खेल प्रतियोगिता में जिले से छह दर्जन से अधिक चयनित खिलाडिय़ों को भोपाल खेली जा रही खो-खो, बालीवाल, कबड्डी और एथलेटिक्स आदि खेलों में शामिल किया।

इन खिलाडिय़ों ने दिखाया दम
इस मौके पर ब्लाक स्तर और जिला स्तर पर दो गोल्ड अर्जित करने वाली तनिशा शर्मा ने संभाग स्तर पर उ दा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, कबड्डी बालक वर्ग में उप विजेता, बालीवाल बालक वर्ग उप विजेता, गोला फेंक में अनुष्का वर्मा प्रथम स्थान, भाला फेंक में सुषमा वर्मा प्रथम स्थान, लांग ज प में सोनू वर्मा प्रथम, ऊंची कूद में रवि मेवाड़ा प्रथम, 200 मीटर दौड़ में जितेन्द्र यादव प्रथम, 100 मीटर में कपिल वर्मा प्रथम के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड लाने की उ मीद बढ़ा दी है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर कोच जितेन्द्र आजाद, शाकैब खान, मोहन पाराशर, शंकर राव घोटे, प्रियांशु दीक्षित, नरेन्द्र दाहिमा, लक्ष्मी नारायण वैष्णव, प्रभात मेवाड़ा आदि शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: