अखिलेश ने किया युवाओं पर भरोसा, 12 नये चेहरे शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

अखिलेश ने किया युवाओं पर भरोसा, 12 नये चेहरे शामिल

akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2017 में होने वाले चुनाव से पहले सरकार की साख निखारने की कोशिश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आज राज्य मंत्रिमंडल में बडा फेरबदल करते हुये नौ मंत्रियों काे प्रोन्नत किये जाने के साथ 12 नये चेहरों को शामिल किया गया। प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी द्वारा राज्य विधानसभा चुनाव से पहले “ब्रांड अखिलेश ” को चमकाने की काेशिश के रूप में देखी ला रही इस कवायद के तहत मंत्रिमंडल को नया स्वरूप देने के लिये ज्यादातर नये चेहरों पर भरोसा जताया गया। राज्य मंत्रिमंडल में आज शामिल किये गये 12 नये मंत्रियों में से श्री हेमराज वर्मा ने अभी शपथ नही ली है। मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रुप में शामिल किये गए लोगों में अरविन्द सिंह गोप, कमाल अख्तर, विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, बलवन्त सिंह रामूवालिया और साहब सिंह सैनी शामिल हैं। इनमें श्री रामूवालिया और साहब सिंह सैनी को अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में पहली बार जगह मिली है। 

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में मंत्रिमंडल में जगह पाने वालों में रियाज अहमद, फरीद महफूज किदवई, मूलचन्द चौहान, रामशकल गुर्जर, यासर शाह, सैयदा शादाब फातिमा, नितिन अग्रवाल और मदन चौहान शामिल हैं। इनमें श्रीमती फातिमा और श्री चौहान को पहली बार मंत्री बनाया गया है। श्री यादव ने विस्तार में आठ राज्यमंत्री बनाये हैं और यह आठों ही नये हैं। राज्यमंत्रियों के रुप में राधेश्याम सिंह, शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई, तेजनारायण पाण्डेय उर्फ पवन, सुधीर कुमार रावत, हेमराज वर्मा, लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, ओंकार सिंह यादव और वंशीधर गौड मंत्रिमंडल में शामिल किये गए हैं। इनमें हेमराज वर्मा आज शपथ ग्रहण नहीं कर सके हैं।

सभी मंत्रियों में श्री गौड को छोड करीब सभी चेहरे युवा हैं। श्री गौड की उम्र 60 वर्ष से अधिक बतायी गयी है। विस्तार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में एक महिला को जगह मिलने के साथ ही अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में अब महिला मंत्रियों की संख्या बढकर दो हो गयी। अभी तक मंत्रिमंडल में अरुण कुमारी कोरी ही महिला मंत्री थी। मंत्रिमंडल विस्तार को 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किये गए इस बडे फेरबदल को सरकार की साख सुधारने की कोशिश मानी जा रही है। विस्तार में जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा गया है। विस्तार में पिछडे वर्ग के नौ लोगों पर भरोसा जताया गया है,जबकि मुस्लिम वर्ग के पांच लोगों को मंत्रिमंडल में नये रुप में जिम्मेदारी मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: