बिहार : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजतन सिंहा समेत 45 नेता पार्टी से निष्कासित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 नवंबर 2015

बिहार : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजतन सिंहा समेत 45 नेता पार्टी से निष्कासित

45-leader-including-ex-president-suspended-from-bihar-congress
पटना, 30 नवम्बर, बिहार प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजतन सिंहा समेत 45 नेताओं को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया । पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एच0 के0 वर्मा ने यहां बताया कि पूर्व विधायक श्री जगन्नाथ प्रसाद राय की अध्यक्षता में आज प्रदेश अनुशासन समिति की हुई बैठक में वैसे कांग्रेस नेताओं, जिन्होंने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एवं महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा या पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे, उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिये निष्कासित कर दिया गया । 

श्री वर्मा ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 राम जतन सिन्हा, कार्य समिति सदस्य रघुनन्दन मांझी, पंचायती राज के अध्यक्ष सिद्धनाथ राय, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनिता देवी समेत उन 45 कांग्रेस नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया जो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े थे । उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूर्व विधान पार्षद डा0 पद्माशा झा, पूर्व विधायक हरिनारायण चौधरी, पूर्व मंत्री श्री जमशेद अशरफ और बसन्त सिंह समेत 51 कांग्रेस नेताओं ने जो विधान सभा चुनाव के दौरान इस्तीफा दे दिया था , उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा कुछ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य वरीय कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायतें मिली हैं उनपर जांच चल रही है तथा कुछ नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जांच के जांच के बाद उन नेताओं के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: