दरभंगा 28 दिसम्बर, बिहार में दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गंगदह मध्य विद्यालय के निकट सड़क निर्माण में लगी निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या करने के मामले में जांच कर रही स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शिवहर जिले से आज चार संदिग्ध अपराधियों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया । एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने दूरभाष पर ..यूनीवार्ता.. को बताया कि इंजीनियर हत्याकांड के सिलसिले में एसटीएफ की एक टीम शिवहर गयी थी । टीम ने शिवहर जिले में विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की और इस दौरान चार संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है । उन्होंने बताया कि इन संदिग्ध अपराधियों में से दो अपराधियों की सांठ-गांठ कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक से है । श्री लांडे ने बताया कि इंजीनियर हत्याकांड में मुकेश और बिपिन झा की मुख्य संलिप्तता है । उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में बहेड़ी के प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के देवर पिंटू को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के पति संजय लाल देव की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापामारी कर रही है । मुन्नी देवी का पति प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) का सक्रिय सदस्य रह चुका हैऔर वह वर्ष 2003 में आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ गया था ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पूर्व भी पुलिस ने दरभंगा जिले के लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के हाऊसिंग कॉलोनी स्थित एक अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक के घर से पूर्णियां के एक ठेकेदार समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था । इस बीच राज्य के पुलिस महानिरीक्षक पी के ठाकुर ने इंजीनियर हत्याकांड में सीधे रूप से राजनीतिक हस्तक्षेप से इंकार किया और कहा कि किसी भी अपराधियों को बख्सा नहीं जायेगा । उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में एसटीएफ की टीम गहन छानबीन कर रही है । इस संबंध में अभी खुलासा करना ठीक नहीं हैं क्योंकि इससे जांच प्रभावित होगा । उल्लेखनीय है कि रंगदारी के रुप में रुपये नहीं देने के विरोध में 26 दिसम्बर को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गंगदह मध्य विद्यालय के निकट अत्याधुनिक हथियार से गोलीबारी कर सड़क निर्माण में लगी हैदराबाद और गुड़गांव की निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या कर दी थी । घटनास्थल से लिब्रेशन आर्मी का एक पर्चा बरामद किया था जिसमें लिखा था कि रंगदारी नहीं देने पर इस घटना का अंजाम दिया गया है तथा यह भी लिखा था कि कहां-कहां भागोगे । हत्या के बाद अपराधी मुकेश पाठक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फरार हो गये थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें