बिहार : बगैर नम्बर के बाइक, पीए साहब को जुर्माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

बिहार : बगैर नम्बर के बाइक, पीए साहब को जुर्माना

bihar-police-on-duty
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों के अधिकारों को कतरने लगे हैं। अब से केवल सीएम के ही वाहनों में ‘हुटर’ लगाया जा सकता है। शेष मंत्रियों के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को भी ‘हुटर’लगाने से वंचित कर दिये गए है। इसको लेकर महागठबंधन में तनातनी कायम हो गया है। अब तो विरोधी पक्ष वाले भी तानाबाजी करने पर उतर गए हैं। जब सीएम द्वारा मंत्रियों का अधिकार कम कर दिया गया है। वैसे में स्वतः मंत्रियों के पीए का भी अधिकार कम हो गया है। उल्लेख्य है कि मंत्री के अधिकारों का इस्तेमाल पीए करते हैं। मंत्री के बल पर ही धौंस जमाते रहते हैं। अब मंत्री का धौंस चलने वाला नहीं है। इसका परिणाम देखने को मिला। 

हुआ यह कि कैबिनेट मंत्री के पीए साहब बगैर नम्बर के बाइक चला रहे थे। जब कैबिनेट मंत्री के पीए जितेन्द्र साहब बगैर नम्बर के बाइक चलाकर अगमकुआं के धनुकी मोड़ के पास पहुंचे। तब ड्यूटि में तैनात ट्रैफिक दारोगा,पटना एसएन लाल दास ने पीए साहब को रोका तो पीए साहब आपा खो दिए। बगैर नम्बर के बाइक चलाने के आरोप में पीए साहब को जुर्माना लगाया गया। तब तो पूर्णतः भड़क गए। ठहरे मंत्री के पीए तो उन्होंने धौंस जमाना आरंभ कर दिया। दारोगा साहब को वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। आखिरकार मंत्री के पीए ने जुर्माना देना उचित समझा और जुर्माना देकर नौ दो ग्यारह हो गया। इस बीच सेंट्रल रेंज के डीआईजी शालीन ने कत्र्तव्यनिष्ठ दारोगा साहब को पुरस्कृत करने का ऐलान कर दिया है। जो कत्र्तव्य निर्वाह करने वालों को बुस्टर डोज साबित होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: