मैडुगुरी, 28 दिसंबर( रायटर) नाइजीरिया के उत्तरी पश्चिमी शहर मैडुगुरी में आज बोकोहराम की ओर से राकेट से दागे गये हथगोले और आत्मघाती बम विस्फोट में 15 व्यक्ति मारे गये। पी आर एजेन्सी के अनुसार नाइजीरिया की सेना ने कुछ आत्मघाती हमलावरों का पीछा कर उनके दस हमलों को नाकाम कर दिया । बोकोहराम ने आज के हमले के लिए मैडुगुरी को चुना जहां उसका गठन किया गया था । यहां 2009 में नाइजीरिया की सेना ने बोकोहराम के परिसर पर हमला कर उनके 700 सदस्यों की हत्या की थी और इस घटना के बाद से बोकोहराम के सदस्य और उग्र हो गये थे ।
आज के हमले में बोकोहराम के आतंकवादियों ने ट्रकों की आड़ में तीन दिशाओं से गोली चलानी शुरु की । गोलीबारी से दावरी गांव के ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी । ग्रामीण जब एक स्थान पर एकत्र हुए तो एक महिला आत्मघाती हमलावर ने हथगोले का विस्फोट कर दिया । दूसरी महिला हमलावर ने अपने आपको विस्फोट से उड़ा लिया। इससे ग्राम प्रुख और 10 अन्य लोगों की मौत हो गयी । मृतकों की संख्या बढने की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें