नयी दिल्ली,28 दिसंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए में कथिति अनियमितताओं को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगाए गए आरोपों के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की भारतीय जनता पार्टी की मांग को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि दिल्ली सरकार ने श्री जेटली को कोई क्लीन चिट नहीं दी है। डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दिल्ली सरकार की ओर से गठित पैनल की रिपोर्ट में इस मामले को लेकर श्री जेटली का कहीं भी उल्लेख नहीं किए जाने का हवाला देते हुए भाजपा ने कल कहा था कि ऐसे में श्री केजरीवाल ने वित्त मंत्री पर जो भी आरोप लगाए हैं उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए।
श्री केजरीवाल ने भाजपा की इस प्रतिक्रिया पर कहा ‘‘ दिल्ली सरकार की किसी भी जांच में श्री जेटली को कभी कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है। जाचं में बडे पैमाने पर अनयिमितताएं पाई गई हैं हालांकि इसके लिए अभी तक किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है लेकिन उसके सुझाव के आधार पर ही इस मामले की दोबारा जांच के लिए हमने आयोग का गठन किया है।’’

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें