- कैटने सलमान खान से कहा
फिल्म एक्टर सलमान खान द्वारा अपने जन्मदिन 27 दिसंबर को "खान मार्किटऑनलाइन " पोर्टल शुरू करने की घोषणा पर दिल्ली की मशहूर और प्रतिष्ठित मार्किटखान मार्किट की व्यापारिक संगठन खान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा सलमान खानपर मार्किट के नाम का उपयोग करने पर मुक़दमा करने की घोषणा को व्यापारियों केसबसे बड़े संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपना समर्थन दिया है !कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा है की बेहद आश्चर्य की बात है कीकोई व्यक्ति अपने लाभ के लिए कैसे खान मार्किट जो की विश्व की सबसे प्रतिष्ठित मार्केटोंमें से एक है के नाम पर पोर्टल चला सकता है ! ऐसा करना एक गलत परिपाटी होगी औरकल कोई व्यक्ति राष्ट्रपतिभवननलाइन अथवा इंडियागेटऑनलाइन जैसे प्रतिष्ठित नामों सेपोर्टल चला सकता है !
श्री खण्डेलवाल ने कहा की श्री सलमान खान द्वारा चयन किया गया नाम बेहद भ्रामक हैऔर खान मार्किट में व्यापार कर रहे व्यापारियों के अधिकारों का हनन भी है ! यह भीध्यान देने योग्य है की खान मार्किट और सलमान खान में कोई सम्बन्ध भी नहीं है ! न तोउनका घर अथवा कोई दूकान खान मार्किट में है जिससे यह स्पष्ट है की खान मार्किट कीप्रतिष्ठा को अपने लाभ के लिए उन्होंने जोड़ा है ! कैट ने श्री सलमान खान से अपील की हैकी वो अपने पोर्टल में से खान मार्किट का नाम त्याग दे और विवाद को समाप्त करें !हालाकिं यदि खान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन इस मुद्दे पर कोर्ट जाती है तो पूरी दिल्ली केव्यापारी उनके समर्थन में मजबूती से खड़े होंगे !
विख्यात अधिवक्ता सुश्री शिल्पी जैन का मत है की क्योंकि श्री सलमान खान द्वारा खानमार्किट का नाम इस्तेमाल किया गया है लिहाजा खान मार्किट के व्यापारियों द्वाराअदालत में जाना बेहद तर्क संगत है क्योंकि इस नाम के इस्तेमाल से उपभोक्ताओं में भ्रमफैलेगा !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें