झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 दिसंबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर)

सबका साथ सबका विकास के ध्येय को लेकर पार्टी की मजबुती के लिये कार्य करेगें- दौलत भावसार
  • नगरागमन पर नवनियुक्त जिला भाजपाध्यक्ष का गर्मजोषी से हुआ स्वागत

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे भाजपा जिलाध्यक्ष का जो दायित्व सौपा गया है,उसका पार्टी निर्देषों के अनुरूप पूरी तरह क्रियान्वयन करूंगा तथा भारतीय जनता पार्टी मुझ पर जो भरोसा जताया उसके लिये मै पूरी पार्टी को साधुवाद देता हूं । आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी को सक्रियता पूर्वक मजबुत करने के लिये सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं उनको साथ लेकर कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब देने के लिये अथक प्रयास किये जावेगें । प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा तथा उनकी बात को गंभीरता से सुना जावेगा । हमे जिले में कांग्रेस पार्टी को नेस्तनाबूद करने के लिये सामुहिक प्रयास करना होेंगें और हम इस मकसद में अवष्य ही सफलता प्राप्त करेगें । भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर माही से लेकर झाबुआ तक मुझे जो सम्मान दिया गया है, हजारों हजार लोगों ने स्वागत के माध्यम से मुझ पर जो भरोसा जताया उस कसौटी पर मै पूरा उतरने का प्रयास करूंगा । हम सबको साथ लेकर सबका साथ सबका विकास के ध्येय वाक्य को लेकर पार्टी की मजबुती के लिये कार्य करेगें । उक्त उद्गार नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार से राजवाडा चैक पर राजवाडा मित्र मंडल, भारतीय जनता पार्टी, सकल व्यापारी संघ, श्री मेढ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित सामुहिक स्वागत समारोह में संबोधित करते हुए व्यक्त किये । श्री भावसार का नगर में भोपाल से लौटने पर  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में विधायक षांतिलाल बिलवाल एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ककी ओर से आत्मीय स्वागत किया गया । इसके बाद श्री भावसार का बस स्टेंड, जैल चैराहे पर नगर की जनता की ओर स्वागत किया गया । वहां से श्री दौलतभावसार राजगढ नाका स्थित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमास्थल पर पहूंच कर पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन कियार । वहां से वे कालिकामाता मंदिर पर दर्षनार्थ रूके तथा चारभूजा मंदिर चैराहे पर उनका नगर के गणमान्यजनों से माल्यार्पण से स्वागत किया । राजवाडा चैक पर ढोल ढमाकों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया । तथा उनका राजवाडा चैक पर स्वागत  समारोह आयोजित किया गया । स्वागत समारोह के दौरान सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, सहित व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने पुश्पहारों से उनका स्वागत किया वही श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाष सोनी ने उनका पुश्पमालाओं से स्वागत किया । स्वागत समारोह के अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, समाजसेवी बृजेन्द्रषर्मा चुन्नु, जितेन्द्र पटेल, ओपी राय, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, कल्याणसिंह डामोर, ओम प्रकाष षर्मा सहित बडी संख्या में पार्टी के लोग उपस्थित थे । पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में श्री भावसार द्वारा सबको साथ लेकर संगठन को मजबुत करने का आव्हान किया । गौरसिंह वसुनिया ने अपने संबोधन में आज का दिन खुषी का होकर श्री भावसार की संगठन क्षमता सुझबुझ का जिक्र करते हुए तीन पीढियों से इनके परिवार का पार्टी से जुडाव की बात कहते हुए भाजपा की मजबुती के लिये उनकी भूमिका की प्रसंषा करते हुए लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की हार का जिक्र करते हुए श्री भावसार के नेतृत्व में पार्टी पुनः मजबुती प्राप्त करेगी, आषा व्यक्त की । कल्याणसिंह डामोर ने भी श्री भावसार के चयन पर प्रदेष भाजपा संगठन की प्रसंषा की । कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाष षर्मा ने किया ।

म.प्र. राज्य सहायक अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्रीजी की घोषणा का किया स्वागत संघ शीघ्र ही करेगा मुख्यमंत्रीजी का सम्मान समारोह

jhabua news
झाबुआ---म.प्र. राज्य सहायक अध्यापक संघ मुख्यमंत्रीजी द्वारा 1 जनवरी 2016 से अध्यापक संवर्ग को छठवा वेतनमान दिये जाने पर राजधानी भोपाल मंे मुलकात कर मुख्यमंत्रीजी एंव नरोत्तम मिश्राजी को धन्यवाद देकर आभार माना संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्रजी से गुरूजी से संविदा से अध्यापक बने अध्यापको को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिये जाने पर विस्तृत चर्चा की एवं ऐसे गुरूजी जिन्हें बिना परीक्षा के 2014 से संविदा शिक्षक बनाया गया है उन्हें भी 2011 से संविदा शिक्षक बनाया जाय। उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव तेजनारायण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी एवं नरोत्तम मिश्राजी ने उन्हें भरोसा दिया है कि शीघ्र ही उनकी मांगो पर विचारकर निराकरण किया जायेगा। द्विवेदी ने माननीयो से संघ द्वारा सम्मान समारोह करने का समय मांगा जिसे सहजता से स्वीकार करते हुये समय देने की बात कही। द्विवेदी ने बताया कि संगठन ने अपनी ओर से कार्यक्रम की तैयारिया प्रारम्भ कर दी है प्रदेश स्तर से समस्त जिलो को शीघ्र ही दिशा निर्देश जारी कर दिये जायेंगे। सम्भागीय अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल ने आज झाबुआ जिले के समस्त पदाधिकारियों की बैठक रखकर समस्त जानकारिया दी। जिलाध्यक्ष सोहन सिंह नलवाया ने समस्त पदाधिकारियों एवं साथियो से अपील की सभी लोग कार्यक्रम की तैयारियों मंे जुट जाये। बैठक मंे जिला स्तरीय समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जिन्हें शीघ्र ही पदाधिकारियेां द्वारा जिले की वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर निराकरण किया जायेगा। बैठक मंे संघ सयोजक बहादूर सिंह भूरिया रामा वि.ख. से दिलीप गौड, केसरसिंह टांक रानापुर रघुवीरसिंह अजनार, गब्बुसिंह दांगी, पेटलावद से धन्नालाल हामड, मांगीलाल सिंगाड, थांदला कैलाश सिंगार झाबुआ से बद्दा भूरिया, कैलाश बिलवाल मेघनगर से कोदरलाल सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण, कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने सुनी समस्याएॅ

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आई राधु पति अपसिंग निवासी ग्राम नवापाडा विकासखण्ड मेघनगर ने दुकान के लिए बैंक द्वारा लोन नहीं दिये जाने की शिकायत की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बैंक मैनेजर को समक्ष में बुलाकर आज ही लोन स्वीकृत कर शाम को ही रिपोर्ट करने के निर्देश दिये।

सोनू को मिलेगा रोजगार एवं बच्चो को शिक्षा
सोनु जादोन पति ध्यानपाल ंिसह निवासी थांदला ने बताया कि उसके पति की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से वह निराश्रित हो गई है उसने बच्चों के भरण-पोषण में सहायता के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को महिला के बच्चों को उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती करवाकर उनकी शिक्षा व्यवस्था करवाने, महाप्रबंधक उद्योग को सोनू को रोजगार देने के लिए आदेशित किया एवं रैवेन्यू आफीसर को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये। पूना पिता लालू निवासी साड तहसील झाबुआ ने मेन रोड साड से सात उमरा फलिया तक 7 किलोमीटर तक रोड निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया। रणसिंह पिता जोगडिया निवासी ढोलियावाड तहसील राणापुर ने फसल सूखने के कारण मुआवजा राशि प्रदान करवाने के लिए आवेदन दिया। मोहन पिता ज्ञानसिंह निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने तहसील झाबुआ में चल रहे भूमि संबंधी प्रकरण की सुनवाई का निराकरण नहीं होने की शिकायत की। रमसू पिता अलसिंह निवासी बलवन एवं गाथला फलिया के समस्त ग्रामीणो ने पीने के पानी की समस्या का समाधान करवाने के लिए हेण्डपम्प खनन करवाने के लिए आवेदन दिया। बालसिंह पिता नाथू निवासी ग्राम तलावली तहसील झाबुआ ने जनसुनवाई में बताया कि वह 90 प्रतिशत विकलांग है उस के बाद भी गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं होने से विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है। बालसिंह ने विकलांग पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। गोला बडी के डुंगरा फलिया तहसील झाबुआ के ग्रामीणो ने शासकीय हेण्डपम्प पर गाॅव के ही खुमान पिता अपसिंह द्वारा अवैध रूप से मोटर लगाकर खेतो की सिंचाई करनेतथा फलियावासियों को पेयजल के लिए पानी नहीं लेने देने की शिकायत की। मंगलेश भण्डारी निवासी ग्राम बामनिया तहसील पेटलावद ने अमरगढ रोड पर रिक्त शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगवाने के लिए आवेदन दिया। बालू उर्फ वालसिह, किशन सिंह पिता पारसिंह ने कृषि भूमि का सर्वे करवाने के लिए आवेदन दिया।

सहायक अध्यापक गौरसिंह मेडा निलंबित

झाबुआ---विकासखण्ड मेघनगर अन्तर्गत विभागीय संस्थाओं के किये गये मैदानी निरीक्षण में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा संकुल केन्द्र उ.मा.वि. मदरानी से संबंद्ध प्रा.शा.भावपुरा के किये गये निरीक्षण में पाया कि संस्था भवन की नियमित सुव्यवस्थित रंगाई-पुताई का कार्य संस्था में पदस्थ श्री गौरसिंह मेडा सहायक अध्यापक के द्वारा उपलब्ध राशि के उपरांत नहीं करवाया गया तथा शाला परिसर के समीप साफ-सफाई की व्यवस्था प्रतिकूल पाई गई, साथ ही ग्रामीण जनों एवं बच्चों के द्वारा निरीक्षण में अवगत कराया गया कि इनके द्वारा अध्यापन कार्य में पर्याप्त रूचि नहीं ली जाती है तथा पदीय कर्तव्य के प्रतिकूल आचरण किया जा रहा है के फलस्वरूप पदीय कर्तव्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने से सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शा.बालक उ.मा.वि. रामा विकास खण्ड रामा नियत किया गया है। शाला निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त ने बच्चों से एबीसीडी एवं गिनती पूछी। प्रायमरी स्कूल की पहली कक्षा की बालिका ने एबीसीडी पूरे जेड तक सुनाई और लिखकर भी बताई। अतिथि शिक्षक गौरी के अध्यापन कार्य की सराहना भी सहायक आयुक्त ने की।

अऋणी कृषकों के लिये 31 दिसम्बर 2015 फसल बीमा की अन्तिम तिथि
  • अऋणी कृषक अपनी रबी फसल का बीमा करवाकर जोखिम कम करें

झाबुआ---राज्य में किसानों के हितार्थ शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का उद्देष्य कृषकों की फसलों में अन्यान्य कारणो से होने वाले नुकसान की जोखिम को कम करना है। प्रदेष में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अंतर्गत अऋणी किसानों द्वारा अपनी फसल बीमा बहुत कम मात्रा में कराया जाता है। राज्य सरकार द्वारा अऋणी कृषकों को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना से जोडने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है। रबी 2015-16 मौसम हेतु शासन द्वारा अधिसूचित फसलों एवं अधिसूचित क्षेत्रों की अधिसूचना पूर्व में ही जारी हो चुकी है। जिले के वे किसान, जिन्होने बैंको से रबी फसल ऋण नही लिया हो अथवा जो बैंक के सदस्य नही है या डीफाल्टर है, ऐसे कृषक अऋणी फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसल का बीमा करवा सकते है। इच्छुक कृषक अपनी निकटवर्ती राष्ट्रीयकृृत अथवा सहकारी क्षेत्र की किसी भी बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर अपनी फसल का बीमा करवा सकते है। अऋणी किसानों को फसल बीमा करवाने हेतु आवष्यक मार्गदर्षन तथा राजस्व अभिलेख एवं बोनी प्रमाण पत्र के लिये कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओ को भी निर्देष दिये गये है। किसान बहुत ही कम राषि से अपनी रबी फसलों का बीमा करवाकर जोखिम को कम कर सकते है। भविष्य में प्राकृतिक अथवा अन्य कारणों से मानक स्तर से कम पैदावार होने की स्थिति में उन्हे फसल बीमा कम्पनी द्वारा लाभ प्रदान किया जावेगा। अऋणी किसानो के लिये प्रीमियम जमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2015 है। अधिक जानकारी और मार्गदर्षन के लिये किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विभाग के अन्य शासकीय सेवको से सम्पर्क कर सकते है।

स्वरोजगार सम्मेलन के साथ रोजगार मेला भी लगेगा

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में म0प्र0 शासन वाण्ज्यि उद्योग एवं रोजगार विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जिला स्वरोजगार योजनाओं एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के सम्मेलन के साथ में जिले के बेरोजगार आवेदकों को निजी संस्थानो में रोजगार का लाभ दिलाने 30 दिसम्बर 2015 को रोजगार मेले का आयोजन उत्कृष्ट मैदान बस स्टेंण्ड के पास झाबुआ में 10.30 बजे से सायं 3.00 बजे तक होगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 35 वर्ष तक आयु एवं 8 वी, स्नातक, आई टी आई उत्तीर्ण हो को वेतन 7500/- से 15000/- रूपये तक की नौकरी मिल सकती है। आवेदक अपने साथ शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आई डी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में औद्योगिक संस्थान द्वारा लगभग 300-400 आवेदकों की भर्ती संस्थान के मापदण्डों के अनुसार की जाएगी।

प्रभारी मंत्री श्री आर्य लेगे जिला योजना समिति की बैठक

झाबुआ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य 29 एवं 30 दिसम्बर को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 29 दिसम्बर को सायं 3.30 बजे झाबुआ पहुॅचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे एवं जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से भेट कर रात्रि विश्राम करेगे। आज 30 दिसम्बर को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सम्मेलन में भाग लेगे एवं दोपहर 2 बजे जिला योजना समिति की बैठक लेगे।

आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी, चैपाल में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने थांदला ब्लाक के ग्राम गोरियाखांदन एवं ग्राम परवलिया में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है।  लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रस्ूति सहायता योजना का लाभ मिला या नहीं कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता को गोरियाखांदन एवं परवलिया में ग्रामीणों ने बताया कि बैंक द्वारा मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृत प्रकरणो में लोन का वितरण नहीं किया गया। इस पर बैंकर्स पर नाराजगी जाहिर की एवं शाखा प्रबंधक को तत्काल ऋण वितरित करने के निर्देश दिये।

सीडीपीओ थांदला एवं गोरियाखांदन एवं परवलिया की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता का वेतन रूका
ग्राम गोरियाखांदन एवं परवलिया में सितम्बर माह से दिसम्बर 2015 तक जन्म लेने वाली एक भी बालिका का लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण-पत्र जारी नहीं करने के कारण कलेक्टर ने सीडीपीओ थांदला एवं ग्राम गोरियाखांदन तथा परवलिया की सभी फलियों की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए तीन दिवस में लाडली लक्ष्मी के प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिये। प्रसुति सहायता योजना में कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को तीन दिवस के अंदर योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश सचिव एवं बीएमओ को दिये। तीन माह पहली जन्मी बच्ची का लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं देने पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी को दिये। ग्राम गोरियाखांदन के भाभर एवं माल फलिया में ग्रामीणों ने बिजली नहीं होने की बात कही। गोरियाखांदन एवं परवलिया के ऐसे ग्रामीणो को जिनकी पात्रता पर्ची अभी तक नहीं मिली है ऐसे पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी को दिये। ऐसे फौती नामातंरण जिनमें  विवाद नहीं है। उनके नामांतरण जल्द से जल्द करने के निर्देश पटवारी को कलेक्टर ने दिये।

परवलिया फरवरी माह में होगा खुले में शौचमुक्त
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्राम परवलिया में चैपाल में ग्रामीणो से घर-घर शौचालय निर्माण करवाने का संकल्प लिया एवं सचिव को शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कार्य फरवरी माह तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। ताकि फरवरी माह में ग्राम परवलिया को खुले में शौच मुक्त घोषित करने की कार्यवाही की जा सके। चैपाल में जनपद पंचायत अध्यक्ष थांदला, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ जनपद श्री वर्मा सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कुए मे गिरने से मोत

झाबुआ---फरियादि इडला पिता बदिया भूरिया, उम्र 35 वर्ष निवासी जरात ने बताया कि मृतक बदिया पिता पिदिया भुरिया, उम्र 65 वर्ष निवासी जरात की कुंए में गिरने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 107/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जहर खाने से मोत

झाबुआ---फरियादि दिनेश पिता शंभु वाणिया, उम्र 30 वर्ष निवासी वानियापाडा ने बताया कि मृतिका कु0 रीना पिता रायसिंह वाणिया, उम्र 16 वर्ष निवासी वानियापाडा ने जहर खा लिया था, जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 39/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: