अब चेक जहां जमा होगा बाउंस होने पर मामला भी वहीं चलेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

अब चेक जहां जमा होगा बाउंस होने पर मामला भी वहीं चलेगा

case-will-be-regestered-where-cheque-will-bounce
नयी दिल्ली 31 दिसंबर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के नेगोशियेबल इंस्ट्रुमेंट (संशोधन) कानून 2015 को मंजूरी देने से चेक बाउंस होने पर अब उसी स्थान पर मामला दर्ज होगा जहां उसे भुनाने के लिए जमा किया जायेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताहांत पर इस कानून को मंजूरी दी थी। एक अनुमान के मुताबिक देश में अभी चेक बाउंस से जुड़े करीब 18 लाख मामले हैं जिनमें से 38 हजार उच्च न्यायालयों में लंबित हैं। 

अब तक चेक बाउंस को लेकर मामला उस स्थान पर दर्ज कराना पडता था जहां चेक जारी करने वाला रहता था। लेकिन, नये कानून के लागू होने से अब चेक को भुनाने के लिए बैंक की जिस शाखा में जमा किया जायेगा मामला भी उसी क्षेत्र की अदालतों में चलेगा। इस कानून ने इस संबंध में पहले जारी अध्यादेश का स्थान लिया है। राष्ट्रपति ने इस संबंध में इस वर्ष जून और सितंबर में अध्यादेश जारी किये थे। इस कानून में संशोधन कर चेक से जुड़े मामले में न्यायाधिकार क्षेत्र को अधिक स्पष्ट किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: