नववर्ष और क्रिसमस के मौके विश्व भाईचारा संगठन के तत्वाधान में बाहरी दिल्ली के डेरा गांव में एक सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम एस एस मारवाह द्वारा दीप प्रज्जवलित से शुरू हुआ। इस मौके यूके ,यू एस ए. और कनाडा के राजदूत के अलावा पकिस्तानी अभिनेता जुबैर सनम खान और अभिनेत्री अमिता नागिया विशेष रूप से आमंत्रित थे।
कार्यक्रम में अनेक प्रकार की प्रतियोगताओं में फैंसी डैªस कंप्टीशन,पैंटिग प्रतियोगिता,तबोला,रस्सा खींच का आयोजन हुआ। समारोह में एस एस मारवाह ने देश में ‘शांति व समृद्धि की प्रार्थना के बाद कहा कि ‘ हमारा संगठन गैर राजनीतिक और इसमें सभी समुदाय के लोग जुडे है। इस प्रकार के कार्यक्रम करने का मतलब सभी लोगों को साथ लेकर चलना हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें