कांग्रेस की स्थापना की 130 साल पूरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

कांग्रेस की स्थापना की 130 साल पूरे

congress-completed-130-year
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर, कांग्रेस के 131वें स्थापना दिवस पर आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस का झंडा फहराया। पार्टी मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। सर्वश्री मोतीलाल बोरा,अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी,आनंद शर्मा तथा सलमान खुर्शीद समेत कई वरिष्ठ नेता और बडी संख्या में कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ,पार्टी उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री ने बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी। देश की आजादी की लड़ाई के केंद्र में रही कांग्रेस पार्टी की स्थापना आज ही के दिन 1885 में डॉ ए.ओ.ह्यूम ने मुंबई में की थी तथा डब्ल्यू सी बनर्जी इसके पहले अध्यक्ष बने थे।

डॉ ह्यूम ने 130 साल पहले जिस शहर में कांग्रेस की स्थापना की थी उसी शहर में आज स्थानीय कांग्रेस के मुखपत्र ‘कांग्रस दर्शन’ में एक लेख छपा है जिसके कारण बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इसमें श्रीमती गांधी तथा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर सवाल खडे किए गए हैं। श्रीमती गांधी के पिता पर टिप्पणी की गयी है और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ उनके विवाह के बाद लम्बे समय तक देश की नागरिकता नहीं लेने पर भी सवाल उठाए गए हैं। यही नहीं पंडित नेहरू की विदेश नीति पर प्रश्नचिह्न खडा करके दक्षिण एशिया की समस्याओं के साथ ही कश्मीर और तिब्बत की समस्या के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है। लेख में श्री नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के बीच के विवाद को भी उछाला गया है। इस विवाद के मद्देनजर मुखपत्र के संपादक संजय निरुपम ने लेख के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि वह बस केवल नाम के संपादक हैं। उन्होंने लेख को गलत बताया और कहा कि इसे लिखने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं हो। 

कोई टिप्पणी नहीं: