आरक्षक पर लोकायुक्त का शिकंजा, अब तक करोडों की संपत्ति उजागर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

आरक्षक पर लोकायुक्त का शिकंजा, अब तक करोडों की संपत्ति उजागर

raid-on-rto-staff-indore
इंदौर, 28 दिसंबर, मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में पदस्थ एक प्रधानआरक्षक के कई ठिकानों पर आज सुबह से शुरू हुई लोकायुक्त की कार्रवाई में कुछ ही घंटों में करोडों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। विशेष पुलिस स्थापना शाखा, लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार परिवहन विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरुण सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर आज सुबह रीवा और इंदौर स्थित कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई में अब तक करोड़ों की संपत्ति सामने आई है, जिसमें इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में तीन मंजिला मकान, एक स्कॉर्पियो सहित तीन कारें, 6-6 हजार वर्गफ़ीट के दो प्लॉट पत्नी के नाम पर, रीवा में 30 एकड़ जमीन, रीवा के पास ही 25 एकड़ का फॉर्म हाउस, रीवा में 8-8 हजार वर्गफ़ीट के दो प्लॉट, रीवा में दो मकान, इंदौर के महू रोड पर फॉर्म हाउस, इंदौर में बेटे के नाम से दो फ्लैट, आठ बैंक खाते और कुछ लॉकर के दस्तावेज मिले हैं। 

वर्तमान में जबलपुर में पदस्थ अरूण सिंह इसके पहले लम्बे समय तक सेंधवा आरटीओ बैरियर पर रह चुका है। लोकायुक्त के दो दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी फ़िलहाल कार्रवाई में जुटे हुए हैं। पूरी संपत्ति का खुलासा कार्रवाई पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: