DDCA मामला में गठित आयोग की रिपोर्ट में अरुण जेटली का नाम नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 दिसंबर 2015

DDCA मामला में गठित आयोग की रिपोर्ट में अरुण जेटली का नाम नहीं

दिल्ली क्रिकेट बोर्ड (डीडीसीए) में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुश्किलों का सामना कर रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए राहत की बड़ी खबर है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए तीन सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट में जेटली का नाम नहीं है। एक तरह से इसे जेटली को क्लीन चिट माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आयोग को यह इस बात की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि जेटली के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ या नहीं? रिपोर्ट में कुछ अनियमितताओं का जिक्र है, लेकिन बतौर डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली पर किसी तरह की धोखाधड़ी का मामला नहीं पाया गया है।

247 पन्नों की रिपोर्ट में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के निर्माण में आर्थिक अनियमितताओं की बात कही गई है, लेकिन जेटली के कार्यकाल में किसी तरह की गड़बड़ी का जिक्र नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: