पार्किंगों में भी लागू होगी सम-विषम योजना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 दिसंबर 2015

पार्किंगों में भी लागू होगी सम-विषम योजना

even-odd-plan-also-apply-in-parkings
नयी दिल्ली 30 दिसंबर, दिल्ली सरकार सम-विषम योजना को सफल बनाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। परिवहन विभाग ने पार्किंगों को नोटिस भेजकर कहा है कि वह सम तिथि को सम नम्बर वाले और विषम तिथि को विषम नंबर वाले वाहनों को ही पार्किंग की अनुमति दें। इस संबंध में सरकार ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी), तीनों निगमों, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी), छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मंडलायुक्त को इस अनुरोध के साथ अधिसूचना भेजी है कि वह सभी डीएम, एसडीएम, विशेष आयुक्त यातायात, विशेष आयुक्त सतर्कता, परिवहन विभाग, विशेषायुक्त योजना और संयुक्त आयुक्त परिचालन को अवगत करा दें। 

अधिसूचना में पार्किंग वालों से कहा गया है कि सम तिथि में सम और विषम तिथि में विषम चौपहिया वाहनों को ही पार्किंग की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य पर एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: