लाहाैर, 26 दिसम्बर (वार्ता) दक्षिण एशिया में शांति की एक बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश यात्रा से स्वदेश लौटते समय अचानक पाकिस्तान पहुँचे और यहाँ के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के पैतृक घर में उनसे मुलाकात करके उनके जन्मदिन की शुभकामनायें देने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिये बातचीत की। करीब 11 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री के पाकिस्तान पहुँचने पर श्री शरीफ ने स्वयं लाहाैर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री शरीफ भारतीय प्रधानमंत्री को अपने पैतृक घर ले गये जहाँ दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। पाकिस्तानी विदेश सचिव ने भी बताया कि यह यात्रा श्री मोदी की पहल पर हुई है। अपनी कूटनीतिक पहल को पारिवारिक रंग देते हुए श्री मोदी ने श्री शरीफ के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की नवासी की कल होने वाली शादी की मेहंदी की रस्म में शिरकत की और उसे तोहफे में साड़ी सहित आशीर्वाद दिया। श्री मोदी ने श्री शरीफ की माँ से भी मिले और पैर छूकर उनका आशीष लिया। शरीफ परिवार ने श्री मोदी के लिये खासतौर पर देशी घी के बने शाकाहारी व्यंजनों का इंतजाम भी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें