फैमिली डिप्लोमेसी की मेज पर मोदी - नवाज़ ने की द्विपक्षीय बातचीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 दिसंबर 2015

फैमिली डिप्लोमेसी की मेज पर मोदी - नवाज़ ने की द्विपक्षीय बातचीत

family-diplomacy-table-on-modi-nawaz-bilateral-talks
लाहाैर, 26 दिसम्बर (वार्ता) दक्षिण एशिया में शांति की एक बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश यात्रा से स्वदेश लौटते समय अचानक पाकिस्तान पहुँचे और यहाँ के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के पैतृक घर में उनसे मुलाकात करके उनके जन्मदिन की शुभकामनायें देने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिये बातचीत की। करीब 11 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री के पाकिस्तान पहुँचने पर श्री शरीफ ने स्वयं लाहाैर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री शरीफ भारतीय प्रधानमंत्री को अपने पैतृक घर ले गये जहाँ दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। पाकिस्तानी विदेश सचिव ने भी बताया कि यह यात्रा श्री मोदी की पहल पर हुई है। अपनी कूटनीतिक पहल को पारिवारिक रंग देते हुए श्री मोदी ने श्री शरीफ के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की नवासी की कल होने वाली शादी की मेहंदी की रस्म में शिरकत की और उसे तोहफे में साड़ी सहित आशीर्वाद दिया। श्री मोदी ने श्री शरीफ की माँ से भी मिले और पैर छूकर उनका आशीष लिया। शरीफ परिवार ने श्री मोदी के लिये खासतौर पर देशी घी के बने शाकाहारी व्यंजनों का इंतजाम भी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: