पेरिस, 26 दिसंबर, चीन उत्तर पश्चिम क्षेत्र शिनजियांग में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय उइगर के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की आलोचना करने के लिए फ्रांस की एक महिला पत्रकार को देश से बाहर निकालेगा। एक फ्रांसीसी साप्ताहिक पत्रिका में बीजिंग संवाददाता अर्सला गॉथियर को 31 दिसंबर तक चीन छोड़कर जाना होगा। गॉथियर ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा था कि चीन उइगर समुदाय के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को न्यायसंगत ठहराने के लिए पेरिस हमलों का इस्तेमाल कर रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय ने फ्रांसीसी पत्रकार से अपनी रिपोर्ट वापस लेने के लिए कहा था। फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कल एक बयान जारी कर गॉथियर की वीजा अवधि न बढ़ाने पर खेद जताया है। मंत्रालय ने कहा, “फ्रांस आपको यह याद दिलाना चाहेगा कि पत्रकारों के लिए दुनिया में हर जगह काम करना कितना महत्वपूर्ण है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें