12 दिसम्बर को एक साथ होगें जिले के सभी मंडलो में संगठनात्मक निर्वाचन
- जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य ने दिया मार्गदर्षन
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के संगनात्मक निर्वाचन पार्टी के संगठन पर्व के रूप में मनाये जाते है । सिर्फ भाजपा ही विष्व का एक मात्र ऐसा दल है जिसके सदस्यों की संख्या लाखो नही करोडो में है ।पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमीतषाह का भी निर्देष है कि भाजपा में समर्पित एवं काम करने वाले तथा सर्वमान्य व्यक्ति को ही पार्टी की कमान सौपी जाना चाहिये । इसलिये जिले के 11 मंडलों में 12 दिसम्बर को एक साथ प्रातः 11 बजे मंडलों के संगठनात्मक निर्वाचन सम्पन्न कराना है । प्रदेष संगठन ने उन्हे जिले में निश्पक्ष एवं पारदर्षी निर्वाचन कराने का दायित्व सौपा है । इसलिये निर्वाचन तिथि को सभी सदस्यों, सक्रिय सदस्योंप्राथमिक सदस्यों के साथ ही भाजपा एवं तत्कालीन जनसंघ के समय से पार्टी के समर्पित पूर्व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भी उनकी राय प्राप्त करने तथा रायषुमारी कर कम से कम तीन नामों की पैनल तैयार करके जिला भाजपा कार्यालय में सिलबंद लिफाफे में नियुक्त मंडल निर्वाचन अधिकारियों को प्रतिवेदन एवं फाम्र्स प्रस्तुत करना है । किसी प्रकार के दावे आपत्ती हो तो उसे भी लेखबद्ध करके साथ में प्रस्तुत होगा । 12 दिसम्बर को जिले के सभी 11 मंडलों में मंडल अध्यक्षों का चुनाव होना है इसलिये निर्वाचन अधिकारी को निश्पक्ष तरिके से अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा । रायषुमारी के माध्यम से कम से कम तीन नामों की पैनल तेयार करके जिला भाजपा कार्यालय को भेजी जाना है । बिना किसी दबाव के रायषुमारी हो यह जिम्मवारी निर्वाचन अधिकारी की होगी । सदभाव एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर बंद लिफाफें में प्रतिवेदन देना है तथा पूरी गोपनीयता बनाये रखना है । वर्तमान पदाधिकारी की इस चुनाव में कोई भूमिका नही रहेगी तथा 11 दिसम्बर तक सभी को इसकी सूचना मिल जावे ऐसी व्यवस्था करना है । उक्त बात गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय में जिले के मंडल अध्यक्षो, मंडल निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायकों की विषेश बैठक में प्रदेष भाजयुमो के अध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर मार्गदर्षन देते हुए कही । जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि 12 दिसम्बर षनिवार को एक ही समय प्रातः 11 बजे से पूर्व नियत स्थानों पर ही मंडलों के संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी । निर्वाचन उन्ही नियत स्थानों पर संपन्न होगें जिन स्थानों पर 11 दिसम्बर को संगठनात्मक निर्वाचन होना थे वे भी अब 12 दिसम्बर को ही सम्पन्न ही कराये जावेगें अर्थात एक ही दिन 12 दिसम्बर को जिले के सभी मंडलों में निर्वाचन प्रक्रिया रायषुमारी कर की जावेगी । बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नंदकिषोर पाटीदार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव नही वरन समर्पित एवं सर्वमान्य व्यक्तियों को दायित्व सौपे जाने की प्रक्रिया है ।इसमें भाजपा विचारधारा के सभी लोगों को आमंत्रित करना उनकी राय प्राप्त करना है तथा रायषुमारी करके 3 नामों की पैनल उसी दिन बंद लिफाफे में जिला भाजपा कार्यालय को भेजी जाना है ।इसमें सबाके साथ लेकर चलने वालें व्यक्ति का सर्व सम्मति से चयन कर पैनल भेजी जावेगी । 13 दिसम्बर को विधिवत मंडल अध्यक्षों की घोशणा की जावेगी । हमे स्वयं की बजाय भाजपा एवं देष प्रदेष के लिये सोचना है । इस अवसर पर समितियों के चुनाव को लेकर श्री मौर्य ने मंडलवार समिक्षा भी की । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले के 11 मंडलों की 412 समितियों के गठन करने की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1571 सक्रिय सदस्य बने है । इस अवसर पर विधायक थांदला कलसिंह भाबर, प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,मनोहर सेठिया,धनसिंह बारिया, कल्याणसिंह, दौलत भावसार, पुरूशोत्तम प्रजापत, विष्वास सोनी सहित बडी संख्या में भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।
इन स्थानों पर होगें भाजपा मंडलो के निर्वाचन
12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से मंडलस्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी । रामा में कालिका माता मंदिर परिसर में, रायपुरिया में भद्रकाली मंदिर पर, पेटलावद में कृशि उपज मंडी परिसर में, खवासा में षंकर मंदिर पर थांदला में नई कृशि उपज मंडी पर एवं रानापुर में भेरु वडला मंदिर मेघनगर मंडल के निर्वाचन फुटतालाब हनुमान मंदिर पर, कल्याणपुरा में मकनाबाबजी मंदिर पर, झाबुआ नगरमंडल के हाउंसिंग बोर्ड कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर, झाबुआ गा्रमीण के हनुमान टेकरी झाबुआ पर एवं पारा मंडल के लखपुरा मंदिर पर संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से प्रारंभ कर दी जावेगी ।
वनवासी शब्द के प्रयोग के घोर विरोधी थे कांतिलाल भूरिया: भाबर
झाबुआ---आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष जसवंत सिंह भाबर और विजय भाबर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निजी अखबार में छपे नवनिर्वाचित सांसद के एक बयान को गलत बताते हुए कहा कि भूरिया ने कभी-भी अपने संबोधन में वनवासी शब्द का प्रयोग नही किया। भूरिया द्वारा वनवासी शब्द के प्रयोग को लेकर प्रारंभ से ही विरोध किया जाता रहा है। उनके द्वारा हमेशा से ही आदिवासी शब्द के द्वारा संबोधित किया जाता रहा है।
ज्ञातव्य है कि दोनो आदिवासी नेता द्वारा उस लेख का खंडन किया जा रहा था जिसमें सांसद भूरिया द्वारा वनवासी शब्द का प्रयोग किया गया है। आदिवासी नेताओं द्वारा आगे कहा गया है कि प्रेस द्वारा की गई इस भूल को सुधार कर इसके लिए क्षमा मांगे अन्यथा उनके विरूद्व उचित कार्यवाही की जावेगी।
पेटलावद ब्लास्ट के मृतको में 21 के वारिसो को जल्द मिलेगा रोजगार
झाबुआ----पेटलावद नगर के न्यूबस स्टेण्ड पर हुई विस्फोट की घटना में मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों से भेट के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा मृतकों के परिजनों को रोजगार देने की घोषणा की गई थी। घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए मृतकों के वारिसो को रसोईया, चैकीदार, वाटरमेन के पद पर नियुक्ति दिये जाने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत की साधारण प्रशासनिक सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वेसम्मति से 21 व्यक्तियों को रोजगार देने का अनुमोदन मृतक के परिजन की सहमति के अनुसार किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर को एक सप्ताह के भीतर काउंसलिंग कर आवेदक को मनपंसद जगह पदस्थ करने के लिए निर्देशित किया। साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री चन्द्रवीर सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित साधारण सभा के सदस्य उपस्थित थे।
इनका हुआ अनुमोदन
गुडडीबाई पति विक्रम ग्राम दाडिया, पुनीबाई पति बहादुर निनामा ग्राम नाहरपुरा, सीमाबाई पति कमलेश ग्राम नाहरपुरा, मंजु पति शंकर देवदा ग्राम झौसर, संतोषबाई पति रमेश ग्राम दाडिया, ममता पति अमरसिंह ग्राम नाहरपुरा, चंदुबाई बेवा रामचन्द्र ग्राम झौसर, गेन्दुडी पति पुरण कटारा ग्राम असालिया, गेन्दुडी पति सुनिल भूरिया ग्राम दुलाखेडी, जमना पति नारायण ग्राम रूपगढ, रामकन्या पति हिरालाल ग्राम पेटलावद, धापु पति सुरेभा सोलंकी ग्राम पेटलावद, धुलकी बाई पति नन्दु ग्राम टेमरिया, सुरजी गाई पति कोदा ग्राम रामगढ, बुवारी बाई पति सोहन ग्राम करडावद, संगा पति दुलेसिंह ग्राम करडावद, सीेमा राठौर पेटलावद नगर, मंसुरी शहजादी बी पेटलावद नगर, शांतिलाल राठौर पेटलावद नगर, वैभव राठौर पेटलावद नगर, रामकन्याबाई पेटलावद नगर, को सहमति अनुसार वाटर मेन, रसोईया एवं चैकीदार के पद पर नियुक्ति की जाएगी।
अब गाॅव में पहुचेगी सरकार, दिसम्बर माह में 11 ग्राम पंचायतों में लगेगी चैपाल
- चैपाल में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समय सीमा 40 दिन तय, जनप्रतिनिधि रहेगे उपस्थित
झाबुआ---योजनाओं का लाभ लेने के लिये ग्रामीणों को अब जिला अधिकारियो एवं शासकीय कार्यालयो चक्कर नहीं लगाने पढेगे। जिले में अब गाॅव-गाॅव जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने के लिए सभी शासकीय विभागो के अधिकारी एक साथ एक दिन एक ही गाॅव में उपस्थित होकर गामीणों की समस्याएॅ सुनेगे, उनसे आवेदन प्राप्त कर उनके आवेदनो का मौके पर ही निराकरण करेगे। यदि ग्रामीणो की मांग के अनुसार लाभान्वित करने में समय लगेगा। तो इसके लिए 30 से 40 दिन की डेट लाइन निर्धारित कर दी गई है। चैपाल में जनप्रतिनिधि विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहेगे।
भ्रमण कार्यक्रम के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विकासखण्ड वार तिथि निर्धारित की है। भ्रमण की जाने वाली ग्राम पंचायत का चयन भ्रमण के दिन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। चैपाल में हितग्राही मूलक योजनाओं के कार्य, मनरेगा योजना मे सामुदायिक काम, हितग्राही मूलक निर्माण कार्यो में मूल्याकंन एवं मूल्याकन अनुरूप राशि भुगतान पेंशन योजनाओं में हितग्राहियों को राशि का भुगतान हो रहा है या नहीं, खाद्यान्न वितरण हेतु पात्रता पर्ची, गाॅव में नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण हो रहा है या नहीं की जानकारी ली जावेगी एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 11 दिसम्बर को विकासखण्ड झाबुआ के गाॅव में प्रातः 11 बजे से, 14 दिसम्बर को विकासखण्ड मेघनगर में दोपहर 2.00 बजे से, 15 दिसम्बर को विकासखण्ड रामा में दोपहर 2.00 बजे से, 16 दिसम्बर को विकासखण्ड रानापुर में प्रातः 11 बजे से, 17 दिसम्बर को विकासखण्ड थांदला में प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक, 18 दिसम्बर को विकासखण्ड पेटलावद में प्रातः 11 बजे से, 21 दिसम्बर को विकासखण्ड झाबुआ में दोपहर 2.00 बजे से, 22 दिसम्बर को विकासखण्ड मेघनगर में दोपहर 2.00 बजे से, 23 दिसम्बर को विकासखण्ड रामा में प्रातः 11 बजे से, 28 दिसम्बर को विकासखण्ड रानापुर में दोपहर 2.00 बजे से, 29 दिसम्बर को विकासखण्ड थांदला में दोपहर 2.00 बजे से, 30 दिसम्बर को विकासखण्ड पेटलावद में प्रातः 11 बजे से ब्लाक चयनित ग्राम पंचायत में अधिकारियों द्वारा चैपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
पिटोल की गाय 17 लीटर दूध के साथ रही प्रथम
- जिला स्तर पर जिले की 10 गायो के पालको को पुरस्कृत किया गया
झाबुआ---जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के पुरस्कार वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन आज 10 दिसम्बर को जिला पशुचिकित्सा कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने कहा कि गौपालक प्राकृतिक तरीके से पशुओं को पाले उनके खान-पान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे ताकि पशुपालन से अच्छी आय अर्जित हो सके। पशुपालन के लिए पशुपालन विभाग के डाॅक्टरों से समय समय पर मार्ग दर्शन लेते रहे एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ ले। कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ श्री तिवारी सहित विभाग के डाॅक्टर्स एवं पशुपालन उपस्थित थे।
इन्हें मिला पुरस्कार
जिला स्तर पर आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना में श्री मिलन विनोद पंचाल निवासी पिटोल की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 17.273 लीटर के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये। श्री दीता तेजिया गुण्डिया निवासी पिटोल की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 15.553 लीटर के लिए द्वितीय 25 हजार, श्री सुजानसिंह अमरसिंह दातला रंभांपुर की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 14.800 को तृतीय पुरस्कार 15 हजार एवं श्री जितेन्द्र हिरालाल राठौर निवासी बावडी की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 13.733 के लिए, श्री रामलाल भागीरंथ पाटीदार निवासी रायपुरिया की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 10.513 लीटर, श्री रामा सोमला मेडा निवासी रूपारेल की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 10.120 लीटर, श्री चेतन किशोर सतोगिया निवासी झाबुआ की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 8.426 लीटर, श्रीमती जिलाबाई रामसिंह चैहान निवासी खडकूई की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 8.293 लीटर, श्री वालचंन्द शंकरलाल पाटीदार निवासी अगराल की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 7.306 लीटर, श्री कमलेश हिरालाल पाटीदार निवासी अगराल की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6.567 लीटर को सांत्वना, पुरस्कार 5-5 हजार प्रदान किया गया। प्रथम आने वाली गाय को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा।
निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए सूचना पत्र जारी
झाबुआ---कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (भा0नि.)जिला झाबुआ ने बताया कि दिन प्रतिदिन के व्ययो को निर्वाचन व्यय रजिस्टर में अंकित कर 20 नवंबर को प्रस्तुत करने हेतु उप निर्वाचन के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया को सूचित किया गया था। प्रस्तुत उत्तर में सम्पूर्ण विधान सभा क्षैत्र से व्ययो का विवरण प्राप्त नहीं होने से व्यय रजिस्टर पूर्ण नहीं होने का उल्लेख किया है। पुनः निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में प्रतिदिन के व्ययो को सम्मिलित कर प्रस्तुत करने के लिए सुश्री भूरिया को सूचना पत्र जारी किया गया है।
दायित्व निर्वहन में मानव अधिकारो का ना हो हनन, मानव अधिकार संगोष्ठी संपन्न
झाबुआ---मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज डीआरपी लाइन के सभाकक्ष में मानव अधिकार और सुशासन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कहा कि मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए शासकीय सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भृत्य से लेकर उच्च अधिकारी तक सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कत्र्तव्य निर्वहन के दौरान मानव अधिकारो का हनन ना हो। मानव अधिकारो के संरक्षण के लिए सुशासन सबसे अच्छा माध्यम है सुशासन स्थापित करने के लिए सभी शासकीय सेवक दृढसंकपित होकर कार्य करेगे तो मानव अधिकार का संरक्षण आसानी से हो सकेगा। सभी अपने कत्र्तव्यों का पालन पूरी निष्ठी से करे। संगोष्ठी में पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी ने कहा कि मानव अधिकारो के सरंक्षण में पुलिस विभाग का महत्वपूर्ण योगदान होता है कत्र्तव्य पालन के समय पुलिसकर्मियों द्वारा मानव अधिकारो का हनन होने की संभावना बनी रहती है। मैं सभी से यह आहवान कर रहा हूॅ कि यदि पुलिस द्वारा कही भी मानव अधिकार का हनन होता पाया जाये,तो हमें बताये ताकि हम सुधार कर पाये एवं जहां विभाग अच्छा कार्य कर रहा है उसे भी बताये ताकि अन्य शासकीय सेवक उससे प्रोत्साहित होकर कार्यपथ पर आगे बढें। जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता ने कहा कि हर व्यक्ति को काम करते समय हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि दूसरे के अधिकारों का हनन ना हो। अपने घर की सफाई करके कचरा पडौसी के घर ना फेके, विवाह समारोह के अवसर पर ध्वनि और कचरा ना करे। हम अपने अधिकारों के प्रति जितने सजग है दूसरो के अधिकारों के प्रति भी हमें उतना ही सजग रहना चाहिए। मिसेस डीजे श्रीमती किरणलता, प्राफेसर डाॅं जे.सी.सिन्हा, आयोग मित्र श्री प्रदीप रूणवाल, श्रीमती भारती ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया। प्रोफेसर डाॅ. सिन्हा ने विस्तार पूर्वक मानव अधिकार और सुशासन विषय में जानकारी दी। संचालन श्री लोकेन्द्र चैहान ने किया। आभार प्रदर्शन आयोग मित्र श्री मनोज जैन ने किया। सभी को मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए शपथ कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिलाई।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी। आरोपी मुकेश पिता मंगला डामर, निवासी कामठिया का आया व घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर जमीन पर पटक कर नीचे गिरा कर खोटा काम किया, फरियादी के चिल्लाने व बाहर निकल जाने पर फरियादी को जान से मारने की धमकी दी व भाग गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 487/15, धारा 450,376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादिया श्रीमती लीलाबाई पति दुबला बारिया, उम्र 45 वर्ष निवासी नेगडिया ने बताया कि लडकी उम्र 17 वर्ष व छोटी लडकी सुमित्रा नदी पर कपडे धोने गये थे। आरोपी मो0सा0 लेकर आया व लडकी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर जबरदस्ती बैठाकर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 248/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें