विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर)

मानव अधिकार एवं सुशासन पर कार्यशाला सम्पन्न 

vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। मानव अधिकार एवं सुशासन विषय पर आधारित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता पदमश्री श्री विजयधर श्रीधर ने कहा कि मानव के अधिकारों में सबसे बडे रोड़े विकार और भेदभाव है। सुव्यवहार से सुशासन को सुगमता से पाया जा सकता है। उन्होंने समाज में एकता पर बल देते हुए कहा कि संस्कार और आचरण मानव जीवन की प्रगति को और आगे बढ़ा सकते है। श्रीधर ने मानव अधिकार हनन होने से निर्मित होने वाले परिस्थितियों को और उदाहरणों के माध्यम से शासकीय कार्यो के सम्पादन में होने वाली विलम्बता को भी रेखांकित किया। उन्होंने आवश्यकता के अनुरूप कानूनों में प्रावधानों की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया। श्रीधर ने नागरिकों को समय पर सुविधाएं मुहैया कराए जाने हेतु किए गए प्रावधानों की सार्थकता पर भी प्रकाश डाला। विदिशा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि सुशासन का मुख्य उद्धेश्य आम नागरिकों के कार्य समय सीमा में हो ही मुख्य उद्धेश्य है। उन्होंने सुशासन के अभाव में मानव अधिकारों के हनन पर भी विचार व्यक्त किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कार्यशाला आयोजन के उद्धेश्यांे को रेखांकित किया। सुशासन मानव अधिकार का मूलमंत्र बताते हुए उन्होंने जिम्मेवारी का अच्छी तरह से समय सीमा में निर्वहन करना, सकारात्मक सोच रखें, अनावश्यक किसी की खिल्ली उड़ाना मानव अधिकार को प्रभावित करता है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि सार्थकता सुशासन की अहम कड़ी है उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुशासन का पहला कदम नम्र व्यवहार बताया। इससे पहले अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने मानव अधिकार एवं सुशासन पर तैयार की गई जानकारियों का एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई कार्यशाला का संचालन आयोग मित्र श्री अतुल शाह ने किया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकारगण मौजूद थे। आगंतुको के प्रति आभार आयोग मित्र विद्या यादव ने व्यक्त किया।

वायु सेना भर्ती रैली में 597 का चयन

जिला मुख्यालय पर तीन से आठ दिसम्बर तक आयोजित की गई विशाल वायु सेना भर्ती रैली में 40 जिलो के आवेदक शामिल हुए थे। तीन एवं पांच दिसम्बर को गैर तकनीकी टेªेड के लिए 3092 आवेदक लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 493 चयनित हुए है इसी प्रकार सात दिसम्बर को एक्स तकनीकी के लिए 1090 आवेदक लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 104 का चयन हुआ है कि जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया की इस प्रकार वाय गैर तकनीकी और एक्स तकनीकी टेªड के लिए कुल 597 आवेदकों का चयन हुआ है। 

नेशनल लोक अदालत में 40 हजार से अधिक प्रकरण शामिल होंगे 

जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील न्यायालयों पर एक साथ 12 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसकी तमाम तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है जिले में कुल 82 खण्डपीठो का गठन ततसंबंध में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में किया जा चुका है।लोक अदालत में सिविल मामले, शमनीय आपराधिक, चेक बाउंस, विद्युत, बैंक रिकवरी, राजस्व मामले, मनरेगा से संबंधित, नगरपालिका से संबंधित प्रकरण और अन्य सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में अब तक विभिन्न विभागों के लगभग 40 हजार 308 प्रकरण शामिल किए जा चुके है जिसमें आपराधिक शमनीय के 444, सिविल 764, चेक बाउंस 1087, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण 334, वैवाहिक, पारिवारिक विवाद 516, विद्युत के प्रीलिटिगेशन, पेडिंग 9872, नगरपालिका के 1500, राजस्व के 18387, बैंक के 5831 एवं बीएसएनएल के 1573 प्रकरण रखे जाएंगे। उक्त के अलावा जो पक्षकार राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरण निराकृत कराना चाहे वो भी जिला न्यायालय परिसर विदिशा में आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरण निराकृत करा सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रजिस्ट्रार एवं सचिव श्री आलोक मिश्रा ने बताया कि जिन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से होता है उन में कोर्ट फीट वापिस हो जाती है और उन प्रकरणों की आगे अपील भी नहीं होती है इस प्रकार प्रकरणों का पूर्ण निराकरण हो जाता है और पक्षकारों के मध्य वैमन्स्य नहीं रहता। 

आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला आज

आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल द्वारा जिले की आपदा प्रबंधन योजना तैयार किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 11 दिसम्बर को किया गया है। कार्यशाला जनपद पंचायत विदिशा के सभागार कक्ष में 11 बजे से प्रारंभ होगी। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए उन्होंने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों के साथ-साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक समुचित जानकारियों सहित कार्यशाला में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: