भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिये हुई रायषुमारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य ने ली सबकी राय
- जिला भाजपा कार्यालय पर जिले के भाजपाईयों का लगा मेला
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक निर्वाचन के लिये षनिवार को सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जिले भर के भाजपा पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, मंडलों के अध्यक्ष, महिला पदाधिकारियों, प्रदेष पदाधिकारियो, भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं, मीसा बंदियो, वरिश्ठ भाजपाईयों, पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों की भारी भीड जमा हुई । प्रदेष भाजपा द्वारा नामांकित जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रदेष भाजयुमो के प्रदेषाध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने बारी बारी से संगठनात्मक चुनाव में जिलाध्यक्ष पद के लिये प्रत्येक व्यक्ति से चर्चा कर भाजपा के जिलाध्यक्ष के लिये योग्य व्यक्ति के नामों के बारे मे रायषुमारी की । मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार जिला भाजपा कार्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य के आगमन पर जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने उनका स्वागत किया । तथा भाजपा संगठनात्मक निर्वाचन षांतिपूर्वक, पारदर्षिता के साथ संपन्न कराने के लिये उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा एक केडर बेस्ड पार्टी होकर संगठन के निर्वाचन में भी सभी कार्यकर्ताओं की रायषुमारी के बाद ही नेतृत्व का चयन होता है । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मौर्य ने संपन्न किये जारहे जिलाध्यक्ष के निर्वाचन को संगठन पर्व बताते हुए जिले के सभी नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षो एवं जिला प्रतिनिधियों का स्वागत किया । उन्होने अपने संक्षिप्त उदबोधन में भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिये पार्टी अनुषासन में रह कर कार्य करने की बात कहते हुए संपन्न होने वाले जिलाध्यक्ष निर्वाचन में रायषुमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा प्रत्येक सदस्य को अपनी भावनायें जनषुमारी मे व्यक्त करने का आव्हान किया । जिला भाजपा कार्यालय में बंद कमरे में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मौर्य ने सर्व प्रथम मण्डल भाजपा के सभी 11 नव निर्वाचित अध्यक्षा, जिला प्रतिनिधियों की बारी बारी से रायषुमारी की , तत्पष्चात संगठन एवं मोर्चा प्रकोश्ठो के प्रदेष प्रतिनिधियों, महिला पदाधिकारियों, विधायक, जन प्रतिनिधियों, जिला पंचायत, जनपद, नगरीय निकायों, सहकारी समितियों, मंडी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के बाद पार्टी के सक्रिय सदस्यों, मीसा बंदियों, भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों, वरिश्ठ भाजपाइ्रयों आद को बुला कर व्यक्तिगत रूप से रायषुमारी करके उनका मत जाना श्री मौर्य ने बताया कि जिला भाजपा के अध्यक्ष के लिये भाजपा के प्रत्येक वरिश्ठ सदस्य को आमंत्रित कर उनका मत जाना जावेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिये सायंकाल देर तक जिले भर से आये भाजपा कार्यकर्ताओं की रायषुमारी ली जाती रही । सभी सदस्यों में नवीन नेतृत्व को लेकर काफी उत्सारह दिखाई दे रहा था । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मौर्य के अनुसार रायषुमारी के बाद प्रदेष भाजपा संगठन को प्रतिवेदन एवं परिणाम के बारे में अभिलेख सौनपे जावेगें तथा संगठन द्वारा प्रदेष स्तर से इसकी पृथक से घोशणा की जावेगी ।
निवृतमान जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे के नवनियुक्त मंडलाध्यक्षों ने किया सम्मान
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के निवृतमान अध्यक्ष षैलेश दुबे का जिले के सभी भाजपा मंडलों के अध्यक्षो, जिला प्रतिनिधियों की ओर से जिला भाजपा कार्यालय पर पार्टी के प्रति उनके समर्पण के साथ की गई सेवाओं एवं योग्य नेतृत्व प्रदान करने के लिये स्वागत किया गया । इस अवसर पर विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, षांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिले के सभी नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों, पार्टी के पदाधिकारियों ने पुश्पहारों से उनका सम्मान किया तथा मीठाई का वितरण किया । श्री दुबे ने जिले में सभी मंडलों द्वारा उनके कार्यकाल में दिये गये सहयोग एवं पार्टी के लिये सक्रियता भूमिक कार्य करते हुए भूमिका का निर्वाह करने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों का किया गया सम्मान
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत हाल ही में सम्पन्न मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन में रायषुमारी से नियुक्त किये गये झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, थांदला मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, रानापुर के नव नियुक्त अध्यक्ष सुरसिंह हटिला का जिला मुख्यालय पर इन मंडलों से आये भाजपा पदाधिकारियों ने पृथक पृथक स्वागत किया । झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने अपने संबोधन में कहा कि नगर में भाजपा के आधार को बनाने तथा पार्टी को जनज न की आकांक्षा का प्रतिक बनाने में वे संगठन के मार्गदर्षन में कार्य करके पार्टी को उंचाइ्रया प्रदान करने में कोई कसर बाकी नही रखेगें इस अवसर पर जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे, विजय नायर, प्रवीण सुराणा आदि ने उनका स्वागत किया। थांदला मंडल अध्यक्ष का उपाध्यक्ष राकेष सोनी, विधायक कलसिंह भाबर आदि ने पुश्पमालाओं से स्वागत करते हुए उनके दूसरे कार्यकाल में पार्टी घर घर तक अपनी पहूंच बनाने में सफल होने की अपेक्षा की । बंटी डामोर ने कहा कि उनकी मातृपार्टी भाजपा है और इसके लिये वे पूरे समर्पित भाव से काम करेगें । रानापुर के अध्यक्ष सूरसिंह हटिला का स्वागत मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने किया श्री हटिला ने कहा कि वे पूरे समर्पित भाव से पार्टी को जनजन की आस्था का केन्द्र बनाने में कोई कसर बाकी नही रखेगें । जिले भर से नव नियुक्त मंडलाध्यक्षों के स्वागत का क्रम सतत जारी है ।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादि भेरू पिता दूधा भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी हथनीपाडा ने बताया कि उसकी लडकी सीमा उम्र 16 वर्ष अपने घर से कपडे सिलवाने के लिये सारंगी गई थी, आरोपी राकेश पिता रूपचंद गरवाल निवासी छायनपूर्व बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 514/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ घर पर सो रही थी, आरोपी दिनेश पिता टिहिया भूरिया निवासी रसोडी आया व छेडछाड की, उसकी लडकी के जाग जाने पर आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 264/15, धारा 456,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी ले गए गंेस टंकी व एलसीडी
झाबुआ---फरियादिया विजय पिता रामरतन भार्गव उम्र 39 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने मकान का ताला तोडकर अंदर घुसकर एलसीडी-1, गैस की टंकी-1 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 776/15, धारा 379,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जहरीली दवाई पीने से मोत
झाबुआ---फरियादि रमेश पिता नंदा डामोर उम्र 45 वर्ष निवासी पारेवा ने बताया कि उसका भाई मांगु पिता नंदा डामोर उम्र 50 वर्ष की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 54/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
दुर्घटना मे घायल की मोत
झाबुआ---फरियादि फुलसिंह पिता बद्दु भाबर उम्र 35 वर्ष निवासी बामनिया ने बताया कि सुखराम पिता नब्बु भाबर उम्र 25 वर्ष निवासी बामनिया की दुर्घटना में आई गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 104/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
चक्कर खाकर गीरने से मोत
झाबुआ---फरियादि कृष्णा पिता रामलाल निनामा, निवासी वीरियाखेडी रतलाम ने बताया कि उसके पिता रामलाल पिता सरदार निनामा उम्र 45 वर्ष निवासी वीरियाखेडी रतलाम चक्कर आने से गिर गये थे, इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 105/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
गोली लगने से मोत
झाबुआ--फरियादि हकरिया पिता दीनिया डामोर उम्र 40 वर्ष तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि जितेन्द्र पिता शंकर उम्र 38 वर्ष निवासी थांदला को गोली लगने से इलाज के लिये झाबुआ चिकित्सालय लाया गया था। जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 106/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें