कोलकाता दिखाएगा देश को रास्ता : येचुरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 दिसंबर 2015

कोलकाता दिखाएगा देश को रास्ता : येचुरी

kolkata-will-show-way-yetury
कोलकाता.27 दिसम्बर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि कोलकाता देश की श्रमजीवी जनता को वैकल्पिक नीतियों का रास्ता दिखाएगा। श्री येचुरी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहाँ ब्रिगेड परेड मैदान में विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हम सभी उस दिन मददगार होंगे जब कोलकाता एक बेहतर बंगाल एवं भारत बनाने के लिए पूरे राष्ट्र का मार्गदर्शन करेगा।” उन्होंने कहा कि लाल झंडों वाली वामपंथी पार्टियों को छोड़कर इस देश में कोई अन्य ताकत नहीं है जो देश को आगे ले जा सके।
उन्होंने कहा, “विभिन्न सांप्रदायिक ताकतों ने वामपंथियों को बर्बाद करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी शक्ति ऐसा नहीं कर सकी। माकपा तृणमूल के कुशासन का एकमात्र विकल्प है। माकपा का सफाया करने वाली कोई ताकत आज तक पैदा ही नहीं हुई।” इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था चटर्जी ने कहा कि माकपा की यह रैली बेहद असफल रही। उन्होंने इसे फ्लाॅप शो करार देते हुए कहा, “इससे सिर्फ माकपा के नैतिक पतन का पता चला है।” 

कोई टिप्पणी नहीं: