कराची, 27 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान दौरे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान को भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के होने की उम्मीद एक बार फिर जगी है और उन्होंने कहा है कि इसे लेकर जल्द ही कोई खुशखबरी मिलेगी। शहरयार पिछले कुछ महीनों से पड़ोसी देश भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज आयोजित कराने को लेकर जोर दे रहे थे और वह कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर से मिलने मुंबई भी आये थे। हालांकि दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज आयोजित नहीं हो सकी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान दौरे के बाद शहरयार को एक बार फिर उम्मीद जगी हैं। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान दौरे के बाद मुझे लगता है कि द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को लेकर एक बेहतर माहौल बनेगा और इसे लेकर जल्द ही कोई खुशखबरी मिलेगी।” हालांकि शहरयार को अपने इस बयान के बाद पूर्व पीसीबी चेयरमैन एजाज बट्ट और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आमिर सोहेल की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। एजाज बट्ट ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि शहरयार वही पुराना राग क्यों अलाप रहे हैं। यह साफ हो चुका है कि भारत हमारे साथ क्रिकेट सीरीज नहीं खेलना चाहते और अब ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान उनके साथ क्रिकेट सीरीज खेलने को लेकर पूरी तरह तैयार बैठा है।”
पूर्व पीसीबी चेयरमैन एजाज ने कहा, “मैं शहरयार के प्रयासों की सराहना करता हूं कि उन्होंने भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को बेहतर करने के लिये काफी कोशिशें कीं लेकिन आपको समझना होगा कि ताली कभी भी एक हाथ से नहीं बज सकती। भारत हमारे साथ क्रिकेट खेलना नहीं चाहते।” पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि शहरयार को यह समझना चाहिये कि यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर यह छोड़ने का सबसे सही समय है कि वह पाकिस्तान के साथ खेलेगा या नहीं। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान और भारत के बीच पिछले आठ वर्षों से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज अायोजित नहीं की गयी है और यदि वह हमारे साथ नहीं खेलेंगे तो कोई अधिक फर्क नहीं पड़ेगा। मेरा मानना है कि शहरयार को भविष्य में भारत-पाक सीरीज को लेकर कोई बयान देने से पहले सोचना चाहिये।” अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जहीर अब्बास ने कहा कि यदि पीसीबी के अध्यक्ष को लगता है कि मोदी के पाकिस्तान दौरे के बाद भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के आयोजन को लेकर कोई खुशखबरी आयेगी, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। अब्बास ने कहा, “पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान को साथ खेलते देखना चाहते हैं। यदि पीसीबी वर्ष 2016 में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज आयोजित कराने को लेकर अपने विचार रखता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें