नयी दिल्ली, 27 दिसम्बर, कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जो बातें करते हैं वे वास्तविकता से दूर होती हैं लेकिन इस बार उन्होंने ‘नरेंद्रमोदी एप’ से जुड़कर लोगों को अपनी बात कहने का मौका दिया है जिससे उम्मीद बढ़ी है कि अगले संस्करण में श्री मोदी जनता की समस्याओं पर अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वाडक्कन ने यहां पत्रकारों से कहा कि श्री मोदी की बातें खूब कर लेते हैं। ‘मन की बात’ में वह अच्छी और बड़ी -बड़ी बातें करते रहते हैं जबकि जमीनी हालात उससे एकदम भिन्न होते हैं।
शायद उन तक जनता की दर्दभरी आवाज नहीं पुहंच पाती लेकिन इस बार के रेडियो कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से ‘नरेंद्रमोदी एप’ डाउनलोड करके उनसे जुडकर अपनी बात कहने का आह्वान किया है। ‘नरेंद्रमोदी एप’को अच्छी पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे उम्मीद है कि लोग प्रधानमंत्री से मन की पीड़ा कहेंगे और श्री मोदी उसके समाधान के लिए काम करेंगे। उन्होंने लोगों को भी श्री मोदी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया और कहा कि सीधे प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने का अवसर मिला है तो इसका पूरा फायदा उठाया जाना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें