पटना 27 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार के दरभंगा जिले में कल दिनदहाड़े दो अभियंताओं की हत्या की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सी. पी.ठाकुर ने आज यहां कहा कि रंगदारी नहीं देने पर दरभंगा में अपराधियों ने अंधाधुध फायरिंग कर दो इंजीनियर की हत्या कर दी ।
उन्होंने कहा कि अपराधियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर यह साबित कर दिया है राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है । श्री ठाकुर ने कहा कि इस घटना से यह भी साबित हो गया कि बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े सड़कों पर लूट,अपहरण,बलात्कार और हत्या की घटना बढ़ती जा रही है जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार में जंगलराज का पुनः आगमन हो गया है। भय के माहौल के कारण बाहर के कारोबारी यहां पैसा लगाने से हिचक रहे हैं जिसके कारण बिहार का विकास भी अवरूद्ध होगा। उन्होंने सरकार से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध किया ताकि बिहार में भयमुक्त महौल बन सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें