लाहाैर, 25 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की नयी पहल करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिये आज अचानक लाहौर पहुँच कर दुनिया को हैरान कर दिया। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से श्री मोदी के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के तुरंत बाद अपराह्न अचानक बने इस कार्यक्रम का पता चलते ही भारत और पाकिस्तान के सरकारी हलकों में अफरा तफरी मच गयी। अपनी नातिन के निकाह समारोह के कारण लाहौर में मौजूद श्री शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिये श्री मोदी ने ट्विटर पर लाहौर आने की घोषणा कर दी।
श्री मोदी ने काबुल में अफगान संसद के उद्घाटन के बाद खुद ट्वीट किया, “मैंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मैं लाहाैर में आज दोपहर श्री शरीफ से मिलूंगा जहाँ स्वदेश लौटते समय रुकूँगा।” उनकी इस घोषणा ने दुनियाभर के कूटनीतिक हलकों को अचरज में डाल दिया। श्री मोदी ने काबुल से भारतीय वायुसेना के विमान से करीब साढ़े तीन बजे उड़ान भरी और करीब पौने पांच बजे लाहौर हवाई अड्डे पर उतरे। श्री शरीफ करीब आधे घंटे पहले ही हवाई अड्डे पहुँच गये थे। श्री मोदी के पहुँचने पर श्री शरीफ ने गले मिलकर उनका स्वागत किया और फिर दोनों नेता एक हेलीकॉप्टर में बैठकर लाहौर के निकट श्री शरीफ के गाँव जाती उमरा में निजी निवास रायविंड के लिये रवाना हो गये। जहाँ दोनों नेताओं के बीच मुलाकात एवं दावत के इंतजाम किये गये हैं। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टी सी ए राघवन भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार श्री शरीफ ने श्री मोदी के लिये खासतौर पर शाकाहारी व्यंजनों का इंतज़ाम किये हैं। इससे पहले लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्री शरीफ और श्री मोदी की संक्षिप्त मुलाकात की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों नेताओं के बीच भारत एवं पाकिस्तान के द्विपक्षीय एवं अन्य पर भी बातचीत होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें