दरभंगा,25 दिसम्बर, बिहार के दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी सांसद कीर्ति आजाद के पार्टी से निलंबित किये जाने के विरोध में आज दूसरे दिन भी उनके समर्थकों ने यहां पटरी पर धरना देकर ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया । भाजपा के दरभंगा जिला उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्री आजाद के समर्थकों ने दरभंगा स्टेशन पर जमकर नारेबाजी करने के बाद हंगामा किया । बड़ी संख्या में आजाद समर्थकों की उपस्थिति और हंगामे के कारण कुछ देर के लिये स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी । भाजपा का झंडा और श्री आजाद का पोस्टर हाथों में लिये उनके समर्थकों ने पटरी पर धरना दिया । धरने के कारण दरभंगा से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली गरीब रथ तथा पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग चार घंटे बाद रवाना हो सकी । इस दौरान कई समर्थक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गये ।
धरना दे रहे श्री आजाद के समर्थक पार्टी में उनकी पुन: वापसी और वित्त मंत्री अरूण जेटली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे । समर्थकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक श्री आजाद की पार्टी में वापसी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा । बाद में रेलवे पुलिस ने धरना दे रहे सांसद के समर्थकों को समझा कर रेल परिचालन फिर से बहाल कराया । उल्लेखनीय है कि श्री आजाद के पार्टी से निलंबन की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा शहर में आज दूसरे दिन भी उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया । श्री आजाद के समर्थन में कल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बैद्यनाथ यादव और महासचिव अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थकों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन किया था । इसी क्रम में कल समर्थकों ने दोनार और लहेरिया सराय टावर के निकट वित्त मंत्री जेटली और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला जलाया था । सांसद के समर्थक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन में अनियमितता के मामले को लेकर जहां श्री जेटली पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें