नीतीश ने बिहार पुलिस अकादमी के निर्माण पर असंतोष जताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

नीतीश ने बिहार पुलिस अकादमी के निर्माण पर असंतोष जताया

nitish-unhappy-with-bihar-police-academy-development
पटना,31 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिले के राजगीर भ्रमण के तीसरे दिन 206 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन बिहार पुलिस अकादमी का निरीक्षण किया और कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्माण इकाई से अकादमी के निर्मित हो जाने की निश्चित तिथि बताने को कहा । उन्होंने तत्काल निर्माण कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। 

बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक ए.के.उपाध्याय ने बताया कि अकादमी का कार्य 17 महीने विलम्ब से चल रहा और काफी पीछे है।मुख्यमंत्री ने अकादमी का कार्य समय से और गुणवत्तापूर्वक कराने के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के साथ सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, श्री प्रशांत किशोर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार और अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी त्याग राजन एस0एम0 तथा आरक्षी अधीक्षक विवेकानंद भी थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: