सैफई महोत्सव में अखिलेश की गैरमौजूदगी चर्चा में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

सैफई महोत्सव में अखिलेश की गैरमौजूदगी चर्चा में

saifai-mahotsav-and-abscent-akhilesh
सैफई (इटावा) 28 दिसम्बर, बालीवुड स्टारों की आमद को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले “सैफई महोत्सव” के उदघाटन समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी चर्चा का सबब बनी हुई है। महोत्सव का उद्घाटन इस साल 26 दिसम्बर को हुआ था। पिछले वर्षो में उद्घाटन से समापन तक तकरीबन प्रत्येक दिन मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव में उसी के नाम से आयोजित होने वाले सैफई महोत्सव में मौजूद रहते थे लेकिन इस बार अभी तक उन्होने महोत्सव से किनारा कर रखा है। महोत्सव 17 वर्षों से हो रहा है और इसकी शुरूआत मुलायम सिंह यादव ने करायी थी। समाजवादी पार्टी(सपा) सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अपनी टीम के सुनील यादव साजन, आनन्द भदौरिया और सुबोध यादव के पार्टी से निकले जाने से क्षुब्ध हैं, इसीलिए वह अभी तक सैफई महोत्सव में नहीं गये। इनके टीम के तीनों नेताओं को गत 25 दिसम्बर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पार्टी से निकाला गया। इन पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घोषित पार्टी के उम्मीदवारों का विरोध करने का भी आरोप लगा है। इससे पहले मथुरा में विधानसभा का उपचुनाव लड चुके मुख्यमंत्री की टीम के एक अन्य नेता संजय डांगर को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उनके निष्कासन के समय भी श्री यादव ने नाखुशी जाहिर की थी और एक दिन बाद ही श्री डांगर को अपने साथ लेकर कोलकाता किसी कार्यक्रम में चले गये थे। उसके बाद ही उनकी पार्टी में वापसी हो गयी थी। 

लखनऊ के लोहिया पार्क और मैनपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा अपनी ही पार्टी की सरकार की सार्वजनिक रुप से खिंचाई करने के बाद मुख्यमंत्री ने ललितपुर में एक निजी क्षेत्र के बिजली कारखाने के उद्घाटन समारोह से किनारा कर लिया था। कारखाने का उद्घाटन मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में मुलायम सिंह यादव ने किया था। ग्यारह जनवरी तक चलने वाले सैफई महोत्सव में अभी तक मुख्यमंत्री का नहीं जाना राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री को छोड यादव कुनबे के मुखिया मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेन्द्र यादव, तेजप्रताप यादव और अक्षय यादव समेत सभी लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने समारोह में गायन भी प्रस्तुत किया। दूसरी ओर, महोत्सव के संयोजक सांसद धमेन्द्र यादव का कहना है कि श्री अखिलेश यादव किसी नाराजगी की वजह से नहीं बल्कि व्यस्तता के कारण नहीं आ पा रहे हैं। जैसे ही उन्हें समय मिलेगा वह आएंगे। मुख्यमंत्री होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में गायक नुसरत फतेह अली समेत कई नामीगिरामी हस्तियां अपना-अपना कार्यक्रम पेश करेंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: