नयी दिल्ली, 28 दिसंबर, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आज कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में घपले हुये हैं और केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट नहीं दी गयी है। श्री जेटली ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चेतन सांघी की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें किसी का नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि डीडीसीए में गड़बडियां हुयी हैं और जांच रिपोर्ट में श्री जेटली को क्लीन चिट कहां मिली है। उन्होंने कहा कि श्री जेटली को क्लीन चिट देने की उतनी जल्दी क्यों है रिपोर्ट में घपले की बात कही गयी है और अभी तो जांच शुरू हुयी है। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) इतनी हड़बडी में क्यों नजर आ रही है। उप मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि सोलह हजार रूपये प्रतिदिन पर लैपटौप किराये पर लिये गये यह घोटाला था या नहीं। गड़बडियों के दौरान श्री जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे या नहीं। श्री जेटली डर क्यों रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम बनाने मेंं गड़बड़ियां हुयी हैं । गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने डीडीसीए में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिये श्री सांघी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी जिसकी रिपोर्ट की आधार पर आम आदमी पार्टी ने श्री जेटली को इन घोटालों के लिये निशाना बनाया था। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार 287 पृष्ठों की इस रिपोर्ट में श्री जेटली का नाम नहीं है। इसे लेकर भाजपा ने कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। श्री जेटली ने डीडीसीए घपलों में अपना नाम उछाले जाने पर श्री केजरीवाल और पार्टी के पांच अन्य कार्यकर्ताओं पर मानहानि और दस करोड़ रूपये हर्जाने का मुकदमा दर्ज किया है। उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली सरकार की किसी भी जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट नहीं दी गयी है। रिपोर्ट में तमाम गड़बड़ियों की पुष्टि हुयी है लेकिन किसी की जिम्मेवारी निर्धारित नहीं की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें