राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताए भी आयोजित की जायेगी। जिनके परिणाम के अनुसार प्रथम द्वितीय तृतीय विजयी प्रतिभागियो को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता दिवस के कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रमो मे स्वीप पार्टनर विभाग एवं कैम्पस एम्बेसडर की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में मतदाता की शपथ दिलाई जायेगी। जिला स्तर पर प्रत्येक विषय के चयनित तीन-तीन प्रतिभागियो को नगद पुरूस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। सभी प्रतियोगिताओ को पूर्णाक 200 अंक का होगा। निबंध प्रतियोगिता के लिये शब्द सीमा 500 तथा स्लोगन प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 30 शब्दो की सीमा होगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष-विपक्ष के लिये अधिकतम 10 मिनट का समय निर्धारित है। निबंध स्लोगन तथा चित्रकला प्रतियोगिता के लिये अधिकतम एक घण्टे का समय रखा गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट बी0एल0ओ0 आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को भी पुरूस्कृत करने का प्रावधान रखा गया है।
भडकाऊ या आपत्तिजनक मेसेज करने पर सख्त कार्यवाही होगी
सोशल मीडिया, वाट्सएप पर भडकाऊ या आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों से अपील है, कि वे वाट्सएप ग्रुप या सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भडकाऊ या आपत्तिजनक मैसेज फॉरवर्ड या शैयर ना करें। यदि उन्हे ऐसा कोई मैसेज प्राप्त होता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। वाट्सएप पर भडकाऊ या आपत्तिजनक मैसेज करने, फॉरवर्ड करने वालें ग्रुप एडमिन के विद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया ,वाट्सएप पर आपत्तिजनक या भडकाऊ मैसेज करने या फॉरवर्ड करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं आई.टी.एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी जिसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया एवं वॉटसएप ग्रुप पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है।
प्रकाश प्रपंच का उपयोग करके वयस्क कीटों को एकत्रित कर नष्ट किया जा सकता है
चना फसल में इल्ली अवस्था ही फसल को हानि पहुँचाती है। इस इल्ली को नियंत्रित करने के लिये जहाँ पर बिजली की सुविाा हो वहाँ प्रकाश प्रपंच का उपयोग करके वयस्क कीटों को एकत्रित कर नट किया जा सकता है। यह सामयिक सलाह कृाि विभाग के अािकारियों द्वारा किसान भाईयों को दी गई है। इस समय इल्लियाँ चने की पत्तियों का हरा पदार्थ खुरचकर फसल को हानि पहुँचाती हैं। इल्लियों को नियंत्रित व नट करने के लिये जिन खेतों पर बिजली की सुविाा है वहाँ प्रकाश प्रपंच का उपयोग कर वयस्क कीटों को एकत्रित कर नट किया जा सकता है। जैविक नियंत्रण के लिये मित्र पक्षियों नीलकंठ, पैगा, काली चिडिया, गलगलियाँ आदि को बैठने के लिये खेत की खडी फसल में एक फुट ऊँची मुडी हुई लकडियों अथवा टी आकार की लकडियों को खेतों में 20-25 स्थानों पर प्रति हैक्टेयर के हिसाब से गाढ दें ताकि मित्र पक्षी इन लकडियों पर बैठकर इल्लियों को चुनकर नट कर सकें। खेतों में निरंतर निगरानी रखें। प्रति मीटर दो या दो से अािक इल्लियाँ मिलने पर कीटनाशक दवा मोनोक्रोटाफॉस 36 प्रतिशत 800 मि.ली. या मिथायल पोराथियॉन 50 प्रतिशत ई.सी. 800 मि.ली. लगभग 600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टेयर की दर से छिडकाव करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें