बिहार : एन0 टी0 पी0 सी0, कर्मी क्लारेंस लौरेंस की पत्नी का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

बिहार : एन0 टी0 पी0 सी0, कर्मी क्लारेंस लौरेंस की पत्नी का निधन

  • ईसाई धर्मरीति के अनुसार कुर्जी कब्रिस्तान में दफन

sheela-death
पटना। बाढ़ में अवस्थित एन0टी0पी0सी0 कर्मी क्लारेंस लौरेंस की पत्नी शीला लौरेंस का निधन हो गया। शुक्रवार की रात में ग्यारह में हार्ट अटैक हुआ। शिवाजी नगर से मकान से मृतका को उठाकर अस्पताल ले जाते समय राह में ही दम तोड़ दी। वह 50 साल की थीं। 

पटना सदर प्रखंड के दीघा थानान्तर्गत शिवाजी नगर में क्लारेंस लौरेंस रहते हैं। क्लारेंस लौरेंस और शीला लौरेंस के 2 लड़के और 1 लड़की है। दोनों लड़कों की शादी हो गयी है। 25 दिसम्बर को जमकर परिवार वालों के साथ क्रिसमस मिलकर शीला लौरेंस मनायी। जमकर खान-पान हुआ। परिवार वालों को भान नहीं हुआ कि शीला लौरेंस बीमार है। सब कुछ सामान्य था। 26 दिसम्बर की रात 11 बजे जबर्दस्त हृदयाघात लगा। गंभीर स्थिति को भापकर शीला लौरेंस को अस्पताल लिया गया। विधि के विधान के तहत वह राह में ही दम तोड़ दी। 

आज रविवार 27 दिसम्बर को पवित्र घराना का पर्व है। पवित्र घराना में रहने वाले क्लारेंस लौरेंस के परिवार को धरती छोड़कर स्वर्गलोक में जाना पड़ गया। भारी मन से लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने को प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में आए। पटना धर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर प्रेम और फादर सत्य प्रकाश ने मिलकर अनुष्ठान अर्पित किए। इसके बाद कुर्जी पल्ली की कब्रिस्तान में दफनाने लाया गया। फादर सत्य प्रकाश ने अंतिम संस्कार की प्रार्थना की। इसके बाद ईसाई धर्मरीति के अनुसार दफन कर दिया गया। माहौल गंभीर बन गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: