
हजारीबाग, 14 जनवरी झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज हजारीबाग जिला अन्तर्गत बरकट्ठा प्रखण्ड में सूर्यकुण्ड मेले का उद्घाटन के साथ-साथ 58.07 करोड़ रुपये की लागत से 24 योजनाओं का आॅनलाइन शिलान्यास भी किया।
श्री दास ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का पर्व है। यह पर्व हमारी संस्कृति का अंग है। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था पूर्व में खनन एवं वन पर आधारित थी किन्तु वर्तमान सरकार ने कृषि को प्रमुखता देते हुए कृषि के लिए अलग बजट का प्रावधान किया है। इसके साथ ही सरकार उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि तथा पर्यटन चाराें क्षेत्रों पर सामानुपातिक विकास के प्रति कृतसंकल्प है। सरकार ने फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बागवानी के लिए भी बीमा योजना तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने सूर्यकुण्ड में पार्क निर्माण, गर्मजल का स्वीमिंग पूल तथा कैंटीन एवं काॅटेज की सुविधा के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया।
मुख्यमंत्री रघुवर दस ने कहा कि दो वर्षों के अंदर रांची को सूचना प्रौद्योगिकी में हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने एचईसी के अन्तर्गत 200 एकड़ भूमि सुरक्षित की है ताकि सूचना आैद्योगिकी संबंधित कम्पनियों को भूमि अधिग्रहण के लिए किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए सरकार जनता के बीच जाकर बजट निर्माण के लिए स्थानीय स्तर पर मांगों के अनुसार बजट का निर्माण करने जा रही है। सरकार ने आम जनता के माध्यम से योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत गांव-पंचायत स्तर पर जनसहभागिता से योजनाओं का चयन किया जाएगा। आम नागरिक अपने अधिकार के साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करे तथा अपने गांव को स्वच्छ रखने में सहभागिता निभाए।
श्री दास ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए जनधन योजना, अटल पेंशन योजना जैसी जनकल्याणकारी बीमा योजनाएं चलायी जा रही है। राज्य सरकार इन योजनाओं को धरातल पर लागू कर आम जनता को लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं सरकार ने टीमवर्क के साथ विकास कार्य किया है और झारखंड निवेश के क्षेत्र में माहौल बनाने में 29वें स्थान से तीसरा स्थान पर पहुंच गया है।
श्री दास ने कहा कि सरकार ने पांच वर्ष के कार्यकाल में सभी योजनाओं के क्रियान्व्यन के लिए समय सीमा का निर्धारण किया गया है। प्रत्येक कार्य प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा। वर्तमान सरकार के द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में फर्नीचर एवं प्रयोगशाला की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों की बहाली की गयी है तथा युवााअों को प्रशिक्षित कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल की जाएगी। दिसम्बर, 2017 तक झारखंड के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाएगी। राज्य में वर्षा की कमी को देखते हुए पानी रोको अभियान के तहत खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में तथा शहर का पानी शहर में रोकने की व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता सूची में है। सभी गांवों में कुआं और तालाब का निर्माण योजना बनाओ अभियान के तहत काम किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें