पटना 14 जनवरी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज कहा कि पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का आयोजन हो इसके लिये मोइनुल हक स्टेडियम का जीर्णेद्धार कराया जायेगा । श्री यादव ने आज यहां ऑल इंडिया सुनैना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह भी क्रिकेट के खिलाड़ी रहे है और इसी मैदान पर कई मैच खेल चुके है । उनकी इच्छा है कि इस स्टेडियम को इस तरह से विकसित किया जाये कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच का आयोजन हो सके ।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हर खेल के अच्छे खिलाड़ी है और जरूरत उनकी प्रतिभा को निखारने की है ।उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में खेल कूद का बेहतर वातावरण बनाने और आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है । श्री यादव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड : बीसीसीआई: से बिहार में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में विशेष सहयोग देने की अपील की । उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का सहयोग मिला तो राज्य के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें